Indian Railways: गाज‍ियाबाद EMU समेत ये ट्रेनें रहेंगी कैंस‍िल, इन राज्‍यों की दर्जनों ट्रेनों में भी होगा बड़ा फेरबदल, यहां देखें पूरा शेड्यूल


नई दिल्‍ली. नॉर्दन रेलवे (Northern Railway) की ओर से गाज‍ियाबाद स्‍टेशन यार्ड (Ghaziabad Station Yard) पर बने लेवल क्रास‍िंग संख्‍या 153 पर रोड-ओवर-ब्रिज (ROB) का निर्माण क‍िया जा रहा है. इसका कार्य के ल‍िए जोनल रेलवे की ओर से तीन द‍िन का ट्रेफ‍िक और पावर ब्‍लॉक ल‍िया जा रहा है.

इस ब्‍लॉक की वजह से ईएमयू और टुंडला स्‍पेशल ट्रेनों को रद्द रखने का फैसला क‍िया है. साथ ही दर्जनभर ट्रेनों को शॉर्ट टर्म‍िनेट रखने के अलावा डायवर्ट, र‍ि-शेड्यूल और रोककर चलाने का न‍िर्णय भी ल‍िया गया है. इस रूट से संचाल‍ित ट्रेनों से सफर करने वाले यात्री संबंध‍ित ट्रेनों का रन‍िंग स्‍टेट्स प्राप्‍त कर लें ज‍िससे क‍ि सफर के दौरान कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े.

ये भी पढ़ें: Indian Railways: रेलयात्री ध्‍यान दें! नॉर्थ-ईस्‍ट राज्‍यों को जाने वाली इस ट्रेन में हो रहा बड़ा बदलाव, यहां पढ़ें पूरी खबर 

नॉर्दन रेलवे के मुताबिक द‍िल्‍ली और उत्‍तर प्रदेश के अलावा पंजाब, उत्‍तराखंड, ब‍िहार, चैन्‍नई, उड़ीसा, असम, राजस्‍थान के अलग-अलग शहरों के ल‍िए संचाल‍ित होने वाली ट्रेनों की आवाजाही प्रभाव‍ित रहेगी. यह ट्रेनें खासकर 7, 8 और 11 अप्रैल को न‍िम्‍नानुसार अस्‍थाई तौर पर प्रभाव‍ित रहेंगी:-

निरस्‍त रहने वाली ट्रेनें
दिनांक 07.04.2022 और 08.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04183 टुंडला-दिल्‍ली जं. स्‍पेशल रद्द रहेगी.

दिनांक 07.04.2022 और 08.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04184 दिल्‍ली जं.-टुंडला स्‍पेशल रद्द रहेगी.

दिनांक 07.04.2022, 08.04.2022 और 11.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04444 नई दिल्‍ली-गाज‍ियाबाद ईएमयू स्‍पेशल रद्द रहेगी.

दिनांक 07.04.2022, 08.04.2022 और 11.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04443 गाजि‍याबाद- नई दिल्‍ली ईएमयू स्‍पेशल रद्द रहेगी.

आंशिक रूप से निरस्‍त रहने वाली ट्रेनें
दिनांक 07.04.2022, 08.04.2022 और 11.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04419 मथुरा-ग़ाजि़याबाद ईएमयू स्‍पेशल अपनी यात्रा साहिबाबाद स्‍टेशन पर समाप्‍त की जाएगी.

दिनांक 07.04.2022, 08.04.2022 और 11.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04420 गाज‍ियाबाद-मथुरा ईएमयू स्‍पेशल अपनी यात्रा साहिबाबाद स्‍टेशन से प्रारम्‍भ करेगी.

डायवर्ट रूट से चलने वाली ट्रेनें
दिनांक 08.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14682 जलंधर सिटी-नई दिल्‍ली एक्‍सप्रेस को बरास्‍ता टपरी-शामली-तिलक ब्रिज-हज़रत निजामुद्दीन होकर चलाया जाएगा.

दिनांक 08.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14318 देहरादून-उज्‍जैन एक्‍सप्रेस को बरास्‍ता टपरी-शामली-हज़रत निजामुद्दीन होकर चलाया जाएगा.

दिनांक 08.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12688 देहरादून-मदुरई एक्‍सप्रेस को बरास्‍ता टपरी-शामली-हज़रत निजामुद्दीन होकर चलाया जाएगा.

दिनांक 07.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12203 सहरसा-अमृतसर एक्‍सप्रेस को बरास्‍ता मुरादाबाद-सहारनपुर-अम्‍बाला-अमृतसर होकर चलाया जाएगा.

ट्रेनों का समय पुनर्निर्धारित
दिनांक 07.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12873 हटिया-आनंद विहार टर्मिनल एक्‍सप्रेस अपने निर्धारित समय से 210 मिनट विलम्‍ब से प्रस्‍थान करेगी.

दिनांक 07.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12815 पुरी-आनंद विहार टर्मिनल नंदन कानन एक्‍सप्रेस अपने निर्धारित समय से 90 मिनट विलम्‍ब से प्रस्‍थान करेगी.

दिनांक 07.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12561 जयनगर-नई दिल्‍ली स्‍वतंत्रता सेनानी एक्‍सप्रेस अपने निर्धारित समय से 90 मिनट विलम्‍ब से प्रस्‍थान करेगी.

दिनांक 08.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12419 लखनऊ-नई दिल्‍ली गोमती एक्‍सप्रेस अपने निर्धारित समय से 120 मिनट विलम्‍ब से प्रस्‍थान करेगी. दिनांक 11.04.2022 को यह रेलगाड़ी अपने निर्धारित समय से 105 मिनट विलम्‍ब से प्रस्‍थान करेगी.

रोक कर चलाई जाने वाली ट्रेनें
दिनांक 08.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15036 काठगोदाम-दिल्‍ली जं. को मुरादाबाद मंडल पर 80 मिनट रोककर चलाया जाएगा. जबकि दिनांक 11.04.2022 को इसे 90 मिनट रोक कर चलाया जाएगा.

दिनांक 06.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15909 डिब्रुगढ-लालगढ़ एक्‍सप्रेस को मुरादाबाद मंडल पर 30 मिनट रोक कर चलाया जाएगा. जबकि दिनांक 09.04.2022 को इसे 40 मिनट रोककर चलाया जाएगा.

दिनांक 10.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12561 जयनगर-नई दिल्‍ली स्‍वतंत्रता सेनानी एक्‍सप्रेस को प्रयाग मंडल पर 65 मिनट रोक कर चलाया जाएगा.

Tags: Indian Railways, Irctc, Northern Railways, Railway News, Trains, Trains affected

image Source

Enable Notifications OK No thanks