Indian Railways: रेलयात्री ध्यान दें, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब रूट की इन ट्रेनों में कल से हो रहा बड़ा बदलाव, फटाफट चेक करें पूरी डिटेल


नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के बीकानेर डिवीजन के अंतर्गत हिसार-भटिंडा रेलखंड पर तकनीकी कार्य किए जा रहे हैं. इसकी वजह से सिरसा स्टेशन (Sirsa Station) पर नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है. इस ब्लॉक के कारण इस रूट पर रेल यातायात प्रभावित रहेगा. इसकी वजह से जहां 8 ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया जा रहा है. वहीं, एक ट्रेन को रेगुलेट करके चलाया जाएगा.

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक यह इस रूट पर सभी सेवाएं 29 मार्च तक प्रभावित रहेंगी. यात्रियों को इस रूट पर सफर करने से पहले ट्रेनों का स्टेट्स पता करना जरूरी है जिससे कि उनको किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े. इस कार्य की वजह से यह निम्न ट्रेनें प्रभावित रहेंगी:-

ये भी पढ़ें: Indian Railways की बड़ी उपलब्धि, दुनि‍या की इन टॉप लोडिंग कंट्रीज के बराबर पहुंची, इस साल रखा ये टारगेट 

आंशिक रद्द ट्रेनें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. ट्रेन संख्या 04572 धुरी-सिरसा रेलसेवा दिनांक 22.03.22 से 29.03.22 (08 ट्रिप) तक हिसार स्टेशन तक ही संचालित होगी, अर्थात् यह रेलसेवा हिसार-सिरसा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

2. ट्रेन संख्या 04573 सिरसा-लुधियाना रेलसेवा दिनांक 22.03.22 से 29.03.22 (08 ट्रिप) तक हिसार से लुधियाना के लिए संचालित होगी, अर्थात् यह रेलसेवा सिरसा-हिसार स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

3. ट्रेन संख्या 04782 रेवाडी-भटिंडा रेलसेवा दिनांक 22.03.22 से 29.03.22 (08 ट्रिप) तक हिसार स्टेशन तक ही संचालित होगी, अर्थात् यह रेलसेवा हिसार-भटिंडा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

4. ट्रेन संख्या 04781 भटिंडा-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 22.03.22 से 29.03.22 (08 ट्रिप) तक हिसार से रेवाडी के लिए संचालित होगी, अर्थात् यह रेलसेवा भटिंडा-हिसार स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

5. ट्रेन संख्या 14085 तिलकब्रिज-सिरसा रेलसेवा दिनांक 22.03.22 से 28.03.22 तक    (07 ट्रिप) हिसार स्टेशन तक ही संचालित होगी, अर्थात् यह रेलसेवा हिसार-सिरसा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

6. ट्रेन संख्या 14086 सिरसा-तिलकब्रिज रेलसेवा दिनांक 23.03.22 से 29.03.22 (07 ट्रिप) तक हिसार से तिलकब्रिज के लिए संचालित होगी, अर्थात् यह रेलसेवा सिरसा-हिसार स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी

7. ट्रेन संख्या 14731 दिल्ली-भटिंडा रेलसेवा दिनांक 26.03.22 से 28.03.22 तक (03 ट्रिप) हिसार स्टेशन तक ही संचालित होगी, अर्थात् यह रेलसेवा हिसार-भटिंडा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

8. ट्रेन संख्या 14732 भटिंडा-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 27.03.22 से 29.03.22 तक (03 ट्रिप) हिसार से दिल्ली के लिए संचालित होगी, अर्थात् यह रेलसेवा भटिंडा-हिसार स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

रेगुलेट रेलसेवा
1. ट्रेन संख्या 14730 फजिलका-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 27.03.22 को भटिंडा स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी.

Tags: Indian Railways, Irctc, Passenger trains, Railway News, Trains affected

image Source

Enable Notifications OK No thanks