Indian Railways: रेलयात्री ध्‍यान दें, गुजरात आने जाने वाली इन ट्रेनों को रेलवे ने क‍िया कैंस‍िल और रेगुलेट, जानें सबकुछ


नई द‍िल्‍ली. पश्चिम रेलवे (Western Railway) की ओर से राजकोट मण्डल (Rajkot Division) पर लाइन को डबल करने का काम क‍िया जा रहा है. राजकोट ड‍िव‍िजन के सुरेन्द्रनगर-राजकोट रेल सेक्‍शन के वांकानेर-अमरसर-सिन्धावादर स्टेशनों के बीच यह लाइन दोहरीकरण का क‍िया जाएगा. इसके ल‍िए जोनल रेलवे ने ट्रैफ‍िक ब्‍लॉक ल‍िया है ज‍िस कारण इस रूट पर कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभाव‍ित रहेगी.

Indian Railways: यूपी-MP, ब‍िहार, गुजरात, महाराष्‍ट्र और वेस्‍ट बंगाल की ये 48 ट्रेनें हुईं कैंस‍िल, फटाफट चेक करें ल‍िस्‍ट 

रेलवे लाइन के दोहरीकरण कार्यों की वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के अंतर्गत संचाल‍ित ट्रेनों की आवाजाही प्रमुख रूप से प्रभाव‍ित रहेगी. खासकर ओखा-दिल्ली सराय रोह‍िल्‍ला-ओखा स्पेशल और राजकोट-दिल्ली सराय रोह‍िल्‍ला रेलसेवाओं को रद्द/रेगुलेट क‍िया जा रहा है. इसकी वजह से यात्र‍ियों को कोई असुव‍िधा नहीं हो, इसल‍िए वह संबंध‍ित ट्रेनों का रन‍िंग स्‍टेट्स इंक्‍वायरी नंबरों से प्राप्‍त कर लें.

उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं रद्द/रेगुलेट होगी:-

रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. ट्रेन संख्या 09523, ओखा-दिल्ली सराय स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.06.22 को रद्द रहेगी.

2. ट्रेन संख्या 09524, दिल्ली सराय- ओखा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.06.22 को रद्द रहेगी.

रेगुलेट रेलसेवा
1. ट्रेन संख्या 20913, राजकोट-दिल्ली सराय रोह‍िल्‍ला रेलसेवा जो दिनांक 09.06.22 को राजकोट से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा मार्ग में 50 मिनट रेगुलेट रहेगी.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North Western Railway, Western Railway

image Source

Enable Notifications OK No thanks