Indian Railways: रेलयात्री ध्‍यान दें, UP-ब‍िहार, महाराष्‍ट्र रूट की इन ट्रेनों में होने जा रहा बड़ा बदलाव, यहां पढ़े पूरी खबर


नई दिल्‍ली. रेलवे (Indian Railways) की ओर से इज्‍जतनगर मंडल पर यात्र‍ियों की सुरक्षा को लेकर कई बड़े कार्य क‍िए जा रहे हैं. पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) दो स्‍थानों पर निर्माण कार्य कर रहा है ज‍िसके चलते ब्‍लॉक ल‍िया जा रहा है. इस कारण से रेल ट्रैफिक प्रभाव‍ित रहेगा और कई ट्रेनों (Trains) का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन क‍िया जाएगा. इसल‍िए इस रूट पर सफर करने वाले यात्र‍ियों को अपना यात्रा प्‍लान बनाने से पहले सभी जानकारी प्राप्‍त कर लेनी चाह‍िए ज‍िससे क‍ि उनको क‍िसी प्रकार की असुव‍िधा का सामना नहीं करना पड़े.

ये भी पढ़ें: Indian Railways: अच्‍छी खबर, MP-जम्‍मू, वेस्‍ट बंगाल की इन 5 जोड़ी ट्रेनों में म‍िलेंगी ज्‍यादा बर्थ, फटाफट चेक करें पूरा शेड्यूल

उत्‍तर रेलवे प्रवक्‍ता के मुताब‍िक यात्र‍ियों की संरक्षा बढ़ाने के मद्देनज़र पूर्वोत्‍तर रेलवे के दो स्‍थानों पर निर्माण कार्य के चलते निम्‍नानुसार रेल ट्रैफिक लिया जाएगा:-
1. दिनांक 16.03.22 को कासगंज सिटी-सारनाथ रेलवे स्‍टेशन के बीच समपार संख्‍या 307/सी पर सीमित ऊँचाई के सब-वे के निर्माण के लिए 11.00 बजे से 17.00 बजे तक 06 घंटे का यातायात ब्‍लॉक लिया जाएगा.

2. छपरा-बलिया सेक्‍शन के बलिया-सहतवार स्‍टेशनों के बीच दोहरीकरण के चलते नॉन इंटरलॉकिंग.

गंतव्‍य से पहले यात्रा समाप्‍त/प्रारम्‍भ करने वाली ट्रेनें
1. दिनांक 16.03.22 को चलने वाली 05335 कवरैपेट्टै-कासगंज पैसेंजर की यात्रा सरोन स्‍टेशन पर समाप्‍त होगी.

2.दिनांक 16.03.22 को चलने वाली 05336 कासगंज-कवरैपेट्टै पैसेंजर की यात्रा सरोन स्‍टेशन से प्रारम्‍भ होगी.

3.दिनांक 17.03.22 को चलने वाली 01001 लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-बलिया स्‍पेशल रेलगाड़ी मऊ स्‍टेशन पर अपनी यात्रा समाप्‍त करेगी.

4.दिनांक 18.03.22 को चलने वाली 01002 बलिया-लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस स्‍पेशल रेलगाड़ी मऊ स्‍टेशन से अपनी यात्रा प्रारम्‍भ करेगी.

ट्रेनों का पुर्ननिर्धारण
दिनांक 16.03.22 को चलने वाली 05370 लालकुँआ-कासगंज पैसेंजर रेलगाड़ी लालकुँआ से 65 मिनट देरी से चलेगी.

Tags: Indian Railways, Irctc, Northern Railways, Railway News, Trains affected

image Source

Enable Notifications OK No thanks