Indian Railways RRB NTPC Exams: परीक्षार्थी ध्‍यान दें, द‍िल्‍ली-जोधपुर के ल‍िए रेलवे चला रहा परीक्षा स्‍पेशल ट्रेनें


नई द‍िल्‍ली. रेलवे भर्ती बोर्ड की आगामी 9 और 10 मई को फर्स्‍ट और सैकंड फेज की एनटीपीसी की परीक्षा आयोज‍ित की जा रही है. एनटीपीसी की नॉन टेक्‍निकल पापुलर केटेगरी की होने वाली आगामी स्‍तर की इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्‍यार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे (Indian Railways) ने परीक्षा स्‍पेशल ट्रेन (NTPC Exam special train) चलाने का फैसला क‍िया है.

उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) ओर से यात्रियों व परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु दिल्ली सराय रोहिल्ला-भगत की कोठी (जोधपुर)-दिल्ली सराय रोहिल्ला (01 ट्रिप) परीक्षा स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जाएगा.

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्‍ता के मुताब‍िक ट्रेन संख्या 04007, दिल्ली सराय रोहिल्ला-भगत की कोठी परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.05.22 को दिल्ली सराय रोहिल्ला से 15.45 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 21.15 बजे आगमन व 21.25 बजे प्रस्थान कर दिनांक 09.05.22 को 04.10 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी.

Indian Railways: जम्‍मू और द‍िल्ली रूट की इन ट्रेनों में यात्र‍ियों को म‍िलेंगी ज्‍यादा बर्थ, सेकंड क्‍लास के जोड़े जा रहे अत‍िर‍िक्‍त कोच

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04008, भगत की कोठी-दिल्ली सराय रोहिल्ला परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 09.05.22 को भगत की कोठी से 21.30 बजे रवाना होकर दिनांक 10.05.22 को जयपुर स्टेशन पर 03.40 बजे आगमन व 03.50 बजे प्रस्थान कर 10.00 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी.

यह ट्रेन मार्ग में गुरूग्राम, रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, फुलेरा, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेडता रोड व जोधपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

Indian Railways NTPC Exams: परीक्षार्थी ध्‍यान दें, राजस्‍थान-MP, पंजाब के इन खास शहरों के ल‍िए रेलवे चलाएगा परीक्षा स्‍पेशल ट्रेनें 

इसके अलावा अन्‍य कई और ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं. ट्रेन संख्या 09709, जयपुर-इंदौर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.05.22 को जयपुर से 07.25 बजे रवाना होकर 22.30 बजे इंदौर पहुंचेगी. इसी तरह से ट्रेन संख्या 09710, इंदौर-जयपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 09.05.22 को इंदौर से 21.00 बजे रवाना होकर दिनांक 10.05.22 को 12.30 बजे जयपुर पहुंचेगी. उत्‍तर रेलवे ने भी ट्रेन संचाल‍ित करने का फैसला क‍िया है. जयपुर-अमृतसर के बीच 09707/09708 जयपुर-अमृतसर-जयपुर परीक्षा स्‍पेशल ट्रेन का संचालन क‍िया जाएगा.

Tags: Indian Railways, Irctc, North Western Railway, Railway News, Trains

image Source

Enable Notifications OK No thanks