Indian Railways: यूपी-MP, बिहार, वेस्ट बंगाल की इन 10 ट्रेनों में हो रहा यह बदलाव, यात्रियों को होगा बड़ा फायदा


नई दिल्ली. रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) ने ट्रेनों में कन्वेंशनल रेक (Conventional Rake) बदलने का निर्णय लिया है. अब इन ट्रेनों में कन्वेंशनल रेक के स्थान पर अत्याधुनिक एलएचबी रेक (LHB Rake) लगाए जाएंगे. ट्रेनों में इस तरह की एलएचबी रैक लगाए जाने से किसी भी तरह की होने वाली ट्रेन दुर्घटना (Train Accident) में जानमाल के नुकसान से बचने की प्रबल संभावना रहती है. इसको लेकर रेलवे चरणबद्ध तरीके से कन्वेंशनल रेक के स्थान पर अत्याधुनिक एलएचबी रेक लगाने का काम भी कर रहा है.

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के मुताबिक रेलवे की ओर से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल राज्यों के खास शहरों के बीच संचालित होने वाली ट्रेनों में एलएचबी रैक लगाए जा रहे हैं. इन रेक के लगने से यात्रियों को काफी आरामदायक, सुखद और सुरक्षित यात्रा उपलब्ध हो सकेगी. इन ट्रेनों में रेक सरंचना निम्नवत परिवर्तित होगीः-

Indian Railways: यात्रीगण ध्यान दें! आज चार घंटे बंद रहेगा दिल्ली रूट, ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल और डायवर्ट 

-15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस में 08 जून, 2022 से गोरखपुर से तथा 09 जून, 2022 से मैलानी से परिवर्तित संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेजयान का 01, एलएसएलआरडी का 01, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 16 कोच लगाए जाएंगे.

-15048/15047 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस में 10 जून, 2022 से गोरखपुर से तथा 11 जून, 2022 से कोलकाता से परिवर्तित संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेजयान का 01, एलएसएलआरडी का 01, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 16 कोच लगाए जाएंगे.

-15050/15049 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस में 11 जून, 2022 से गोरखपुर से तथा 12 जून, 2022 से कोलकाता से परिवर्तित संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेजयान का 01, एलएसएलआरडी का 01, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 16 कोच लगाए जाएंगे.

-15052/15051 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस में 16 जून, 2022 से गोरखपुर से तथा 17 जून, 2022 से कोलकाता से परिवर्तित संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेजयान का 01, एलएसएलआरडी का 01, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 16 कोच लगाए जाएंगे.

-11107/11108 ग्वालियर-बनारस-ग्वालियर एक्सप्रेस में 16 मई, 2022 से ग्वालियर से तथा 17 मई, 2022 से बनारस से परिवर्तित संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेजयान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 06 तथा एलएसएलआरडी के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे.

Tags: Indian Railways, Irctc, North east railway, Railway News, Trains

image Source

Enable Notifications OK No thanks