प्रशांत किशोर बोले: 30 साल के लालू-नीतीश राज के बाद भी बिहार सबसे गरीब और पिछ़डा, बदलाव के लिए नई सोच की जरूरत


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Fri, 06 May 2022 09:18 PM IST

सार

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार को विकास की ओर ले जाना केवल यहां के लोगों के सामूहिक प्रयासों से ही संभव हो सकता है।

प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर
– फोटो : फाइल

ख़बर सुनें

विस्तार

प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को बिहार में अब तक रही सरकारों के कामकाज पर सवाल उठाए और उस तरीके पर बात की जिससे प्रदेश विकास की राह पर आगे बढ़ सकता है। किशोर ने एक ट्वीट में कहा, ‘नीतीश ने ठीक कहा है कि महत्व सत्य का है और सत्य यह है कि 30 साल के लालू-नीतीश के राज के बाद भी बिहार आज देश का सबसे गरीब और पिछड़ा राज्य है। उन्होंने कहा कि बिहार को बदलने के लिए एक नई सोच और प्रयास की जरूरत है और यह सिर्फ यहां के लोगों के सामूहिक प्रयास से ही संभव है।’



Source link

Enable Notifications OK No thanks