Indian Railways: यूपी-MP, गुजरात और महाराष्‍ट्र की इन आठ ट्रेनों में हो रहा ये बदलाव, यात्र‍ियों को होगा बड़ा फायदा


नई द‍िल्‍ली. रेलयात्र‍ियों की सुव‍िधा के मद्देनजर उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) की ओर से चार जोड़ी ट्रेनों (Trains) में कोचों की संरचना में बदलाव करने का न‍िर्णय ल‍िया है. यह ट्रेनें अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर, अजमेर-दादर-अजमेर, जयपुर-गोमतीनगर (लखनऊ)-जयपुर एवं जयपुर-भोपाल- जयपुर के बीच संचाल‍ित होती हैं. इन ट्रेनों में 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर 02 थर्ड एसी इकॉनोमी क्लास कोच लगाये जा रहे हैं.

Indian Railways: रेलयात्री ध्‍यान दें, यूपी-MP, बिहार की ये 21 ट्रेनें कल रहेंगी कैंस‍िल, फटाफट चेक करें पूरी ड‍िटेल

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्‍ता कैप्टन शशि किरण के अनुसार चार जोड़ी ट्रेनों के कोच की संरचना में परिवर्तन क‍िया जा रहा है. इन रेलसेवाओं में 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर अब 02 थर्ड एसी इकॉनोमी क्लास कोच की व्यवस्‍था की जा रही है जोकि न‍िम्‍नानुसार लागू की जाएगी :-

1. ट्रेन संख्या 12996/12995, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 20.09.22 से एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 21.09.22 से 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर 02 थर्ड इकॉनोमी क्लास कोच लगाये जा रहे हैं. परिवर्तन के पश्चात् इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकॉनोमी क्लास, 05 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण श्रेणी, 01 पॉवर कार व 01 गार्ड कोचों सहित कुल 18 कोच होंगे.

2. ट्रेन संख्या 12990/12989, अजमेर-दादर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 21.09.22 से एवं दादर से दिनांक 22.09.22 से 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर 02 थर्ड इकॉनोमी क्लास कोच लगाये जा रहे हैं. परिवर्तन के पश्चात् इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकॉनोमी क्लास, 05 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण श्रेणी, 02 पॉवर कार कोचों सहित कुल 18 कोच होंगे.

3. ट्रेन संख्या 19715/19716, जयपुर-गोमतीनगर (लखनऊ)-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से दिनांक 20.09.22 से एवं गोमतीनगर से दिनांक 21.09.22 से 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर 02 थर्ड इकॉनोमी क्लास कोच लगाये जा रहे हैं. परिवर्तन के पश्चात् इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकॉनोमी क्लास, 05 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण श्रेणी, 02 पॉवर कार कोचों सहित कुल 20 कोच होंगे.

4. ट्रेन संख्या 19711/19712, जयपुर-भोपाल-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से दिनांक 20.09.22 से एवं भोपाल से दिनांक 21.09.22 से 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर 02 थर्ड इकॉनोमी क्लास कोच लगाये जा रहे हैं. परिवर्तन के पश्चात् इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकॉनोमी क्लास, 05 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण श्रेणी, 02 पॉवर कार कोचों सहित कुल 20 कोच होंगे.

Tags: AC Trains, Indian railway, Indian Railways, Irctc, Railway News, Trains

image Source

Enable Notifications OK No thanks