Indian Railways: कल से रद्द रहेगी वाराणसी एक्‍सप्रेस, धनबाद, जम्‍मूतवी और कोलकाता एक्‍सप्रेस ट्रेन डायवर्ट रूट से चलेंगी


नई दिल्ली. उत्‍तर रेलवे (Northern Railway) की ओर से लखनऊ मण्‍डल के खेतासराय स्‍टेशन पर रेल लाइन संबंधित कार्य क‍िया जा रहा है. इस कार्य के ल‍िए रेलवे की ओर से 01.06.2022 से 07.06.2022 तक 7 दिन का ट्रैफिक ब्‍लॉक लिया जा रहा है. इस कारण से कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभाव‍ित रहेगी. कई ट्रेनों को जहां रद्द क‍िया जा रहा है. वहीं कई ट्रेनों को डायवर्ट मार्ग से चलाने का न‍िर्णय ल‍िया गया है.

उत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता दीपक कुमार के मुताब‍िक लखनऊ मण्‍डल के खेतासराय स्‍टेशन पर रेल लाइन संबंधित कार्य के चलते दिनांक 01.06.2022 से 07.06.2022 तक 7 दिन का ट्रैफिक ब्‍लॉक लेने के कारण यह रेलगाडियां निम्‍नानुसार अस्‍थाई रूप से प्रभावित रहेंगी:-

Indian Railways: तम‍िलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और महाराष्‍ट्र की इन ट्रेनों में सफर होगा आसान, यात्र‍ियों को म‍िलेंगी ज्‍यादा बर्थ 

कैंस‍िल ट्रेनें
दिनांक 01.06.2022 से 06.06.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14235/14236 वाराणसी-बरेली-वाराणसी एक्‍सप्रेस रदद् रहेगी.

इन ट्रेनों का रूट रहेगा डायवर्ट
दिनांक 01.06.2022 से 06.06.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 13307 धनबाद-फिरोजपुर किसान एक्‍सप्रेस बारास्‍ता वाराणसी-प्रतापगढ़-रायबरेली-लखनऊ परिवर्तित मार्ग से चलेगी । यह रेलगाड़ी बाबातपुर, खालिसपुर, जलालगंज, जफराबाद, जौनपुर, मिहरावान, खेतासराय, शाहगंज, बिलवई, मालीपुर, अकबरपुर, घुगुस, बिलहर घाट, अयोध्‍या, आचार्य नरेन्‍द्र देव नगर, अयोध्‍या कैंट, सोहवाल, रूदौली, पटरंगा, दरयाबाद तथा बाराबंकी स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी.

दिनांक 01.06.2022 से 06.06.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 13308 फिरोजपुर-धनबाद किसान एक्‍सप्रेस बारास्‍ता लखनऊ-रायबरेली-प्रतागढ़-वाराणसी परिवर्तित मार्ग से चलेगी. यह रेलगाड़ी जलालगंज, जफराबाद, जौनपुर, मिहरावान, खेतासराय, शाहगंज, बिलवई, मालीपुर, अकबरपुर, घुगुस, बिलहर घाट, अयोध्‍या, आचार्य नरेन्‍द्र देव नगर, अयोध्‍या कैंट, सोहवाल, रूदौली, पटरंगा, दरयाबाद तथा बाराबंकी स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी.

दिनांक 01.06.2022 से 06.06.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 13151 कोलकत्‍ता-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस बारास्‍ता वाराणसी-प्रतापगढ़-रायबरेली-लखनऊ परिवर्तित मार्ग से चलेगी. यह रेलगाड़ी जौनपुर, शाहगंज, मिहरावान, अकबरपुर, घुगुस, अयोध्‍या, आचार्य नरेन्‍द्र देव नगर, अयोध्‍या कैंट, सोहवाल, रूदौली, दरयाबाद, सफदरगंज और बाराबंकी स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी.

दिनांक 01.06.2022 से 06.06.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 13152 जम्‍मूतवी-कोलकत्‍ता एक्‍सप्रेस बारास्‍ता लखनऊ-रायबरेली-प्रतापगढ़-वाराणसी परिवर्तित मार्ग से चलेगी. यह रेलगाड़ी जौनपुर, शाहगंज, मिहरावान, अकबरपुर, घुगुस, अयोध्‍या, आचार्य नरेन्‍द्र देव नगर, अयोध्‍या कैंट, सोहवाल, रूदौली, दरयाबाद, सफदरगंज तथा बाराबंकी स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, Northern Railways

image Source

Enable Notifications OK No thanks