यूक्रेन संकट: कीव में घायल भारतीय छात्र हरजोत की सोमवार को वतन वापसी, आठ उड़ानों से आएंगे 1500 भारतीय


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Sun, 06 Mar 2022 10:09 PM IST

सार

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने रविवार को कहा कि युद्धग्रस्त यूक्रेन के पड़ोसी मुल्कों से सोमवार को आठ उड़ानों में 1500 भारतीयों को स्वदेश लाया जाएगा। दरअसल रूसी सैन्य कार्रवाई के कारण यूक्रेन का उड़ान क्षेत्र 24 फरवरी से ही बंद है। 

ख़बर सुनें

यूक्रेन की राजधानी कीव में कुछ दिन पहले युद्ध के दौरान गोलीबारी में घायल भारतीय छात्र हरजोत सिंह सोमवार को भारत लौट रहा है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा युक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकासी के लिए इस मिशन पर तैनात किए गए चार केंद्रीय मंत्रियों में से एक नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री वीके सिंह ने कहा कि छात्र उनके साथ स्वदेश आ रहा है। मंत्री ट्वीट कर बताया कि अफरातफरी में हरजोत का पासपोर्ट भी खो गया, लेकिन वह उनके साथ सोमवार को वतन वापस आ रहा है। वीके सिंह ने कहा, उम्मीद है कि हरजोत घर का खाना और देखभाल से जल्द स्वस्थ हो जाएगा।

वहीं, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने रविवार को कहा कि युद्धग्रस्त यूक्रेन के पड़ोसी मुल्कों से सोमवार को आठ उड़ानों में 1500 भारतीयों को स्वदेश लाया जाएगा। दरअसल रूसी सैन्य कार्रवाई के कारण यूक्रेन का उड़ान क्षेत्र 24 फरवरी से ही बंद है। 

मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि रविवार को 2135 भारतीय नागरिकों को लाया गया। वहीं, सोमवार को आठ विशेष उड़ानों (पांच बुडापेस्ट, दो सुकेआवा और एक बुखारेस्ट) के जरिये 1500 से ज्यादा भारतीयों को लाया जाएगा।

नवीन के परिजनों को 25 लाख का चेक सीएम बोम्मई ने सौंपा
वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने युद्धग्रस्त यूक्रेन में गोलीबारी में मृत छात्र नवीन शेखरप्पा के परिजनों को 25 लाख रुपये का चेक शनिवार को सौंपा। साथ ही सीएम ने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का भी वादा किया। उन्होंने कहा कि नवीन के शव को जल्द ही यूक्रेन से स्वदेश वापस लाया जाएगा। वह इस संबंध में विदेशमंत्री एस जयशंकर और अधिकारियों तथा यूक्रेन में भारतीय राजदूत के लगातार संपर्क में हैं। 

गोलीबारी में हुई थी मौत
बोम्मई ने ट्वीट किया कि उन्होंने नवीन शेखरप्पा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों को ढांढस बंधाया। 21 वर्षीय नवीन खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी का छात्र था और जब वह खाना खरीदने के लिए बाहर गया था तो रूसी सैनिकों की गोलीबारी में उसकी मौत हो गई।

विस्तार

यूक्रेन की राजधानी कीव में कुछ दिन पहले युद्ध के दौरान गोलीबारी में घायल भारतीय छात्र हरजोत सिंह सोमवार को भारत लौट रहा है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा युक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकासी के लिए इस मिशन पर तैनात किए गए चार केंद्रीय मंत्रियों में से एक नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री वीके सिंह ने कहा कि छात्र उनके साथ स्वदेश आ रहा है। मंत्री ट्वीट कर बताया कि अफरातफरी में हरजोत का पासपोर्ट भी खो गया, लेकिन वह उनके साथ सोमवार को वतन वापस आ रहा है। वीके सिंह ने कहा, उम्मीद है कि हरजोत घर का खाना और देखभाल से जल्द स्वस्थ हो जाएगा।

वहीं, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने रविवार को कहा कि युद्धग्रस्त यूक्रेन के पड़ोसी मुल्कों से सोमवार को आठ उड़ानों में 1500 भारतीयों को स्वदेश लाया जाएगा। दरअसल रूसी सैन्य कार्रवाई के कारण यूक्रेन का उड़ान क्षेत्र 24 फरवरी से ही बंद है। 

मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि रविवार को 2135 भारतीय नागरिकों को लाया गया। वहीं, सोमवार को आठ विशेष उड़ानों (पांच बुडापेस्ट, दो सुकेआवा और एक बुखारेस्ट) के जरिये 1500 से ज्यादा भारतीयों को लाया जाएगा।

नवीन के परिजनों को 25 लाख का चेक सीएम बोम्मई ने सौंपा

वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने युद्धग्रस्त यूक्रेन में गोलीबारी में मृत छात्र नवीन शेखरप्पा के परिजनों को 25 लाख रुपये का चेक शनिवार को सौंपा। साथ ही सीएम ने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का भी वादा किया। उन्होंने कहा कि नवीन के शव को जल्द ही यूक्रेन से स्वदेश वापस लाया जाएगा। वह इस संबंध में विदेशमंत्री एस जयशंकर और अधिकारियों तथा यूक्रेन में भारतीय राजदूत के लगातार संपर्क में हैं। 

गोलीबारी में हुई थी मौत

बोम्मई ने ट्वीट किया कि उन्होंने नवीन शेखरप्पा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों को ढांढस बंधाया। 21 वर्षीय नवीन खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी का छात्र था और जब वह खाना खरीदने के लिए बाहर गया था तो रूसी सैनिकों की गोलीबारी में उसकी मौत हो गई।



Source link

Enable Notifications OK No thanks