रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत का धमाकेदार प्रदर्शन, फिर भी ईडन गार्डन्स में जाहिर की नाराजगी


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम इंडिया ने पहले वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से मात दी जिसके बाद टी20 सीरीज भी अपने नाम कर ली. कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 8 रन से मात दी. हालांकि रोहित दूसरे टी20 के बाद टीम की फील्डिंग को लेकर निराश दिखे.

रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘जब आप वेस्टइंडीज जैसी शानदार टीम के खिलाफ खेल रहे होते हैं तो आप हमेशा थोड़े डरे हुए होते हैं. हालांकि यह एक बेहतरीन अंत था. शुरू से ही हम जानते थे कि यह आसान नहीं होगा लेकिन मुझे गर्व है कि हमने दबाव में अपनी योजनाओं को अंजाम दिया.’

उन्होंने आगे कहा, ‘जब भुवनेश्वर गेंदबाजी कर रहे थे, उस समय बहुत मुश्किल परिस्थितियों में मैच था. यहीं से अनुभव काम आता है. भुवी कई सालों से ऐसा कर रहे हैं और हम उन पर बहुत विश्वास करते हैं. विराट ने जिस तरह से शुरुआत की, उन्होंने मुझ पर से भी दबाव कम किया. यह बेहद अहम पारी थी. फिर ऋषभ पंत और वेंकी (वेंकटेश) अय्यर ने शानदार अंदाज में फिनिश किया. अय्यर की उस तरह की परिपक्वता देखना बहुत ही सुखद है. वह आत्मविश्वास से भरे दिख रहे हैं और अंत में उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं उन्हें एक ओवर देना चाहता हूं.’

रोहित ने फील्डिंग को लेकर कहा, ‘हम मैदान में थोड़े सुस्त थे, उससे थोड़ा निराश हूं. अगर हम ये कैच लेते तो और बेहतर कर सकते थे. हम आगे बढ़ते हुए उन गलतियों को कम करने की कोशिश करना चाहते हैं.’

Tags: Cricket news, India vs west indies, Rohit sharma

image Source

Enable Notifications OK No thanks