Investment Tips : निवेश में देरी पर करोड़ों का झटका दे सकती है एसआईपी! क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट?


हाइलाइट्स

निवेश में 10 साल की देरी से आपको 2.28 करोड़ की चपत लग सकती है.
18 साल से निवेश शुरू किया तो 850 रुपये महीने जमा कर एक करोड़ बना सकेंगे.
20 साल देर की तो आप पर हर महीने करीब 12 गुना ज्यादा निवेश का दबाव होगा.

नई दिल्‍ली. सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (सिप) में निवेश कर करोंड़ों का रिटायरमेंट (58 साल तक) फंड बनाना चाहते हैं तो कम उम्र से ही निवेश शुरू करना बेहतर होगा. इससे न सिर्फ आपको निवेश के लिए ज्यादा समय मिलेगा, बल्कि हर महीने बचत का बोझ भी कम होगा.

एक्‍सपर्ट का कहना है कि निवेश की शुरुआत बड़ी रकम से करना जरूरी नहीं है. छोटी राशि से भी निवेश शुरू कर सकते हैं. इसमें सबसे जरूरी बात ये है कि आपको तय लक्ष्य के अनुसार ही निवेश करना होगा यानी अगर आप एक करोड़ रुपये का रिटायरमेंट फंड चाहते हैं तो सालाना रिटर्न को देखते हुए उसी हिसाब से हर महीने निवेश करना होगा. इसमें महंगाई भी बड़ा फैक्‍टर है. लिहाजा अपने लक्ष्‍य और निवेश की क्षमता का आकलन करना सबसे जरूरी है.

ये भी पढ़ें – रिजर्व बैंक मौद्रिक समीक्षा में रेपो रेट में 0.35 प्रतिशत की वृद्धि कर सकता है: रिपोर्ट

देरी पर क्‍या होगा नुकसान
1. 23 साल की उम्र से निवेश – अगर आप इस उम्र से सिप में 5,000 रुपये हर महीने निवेश करते हैं और उस पर सालाना 12 फीसदी की दर से रिटर्न मिलता है तो रिटायरमेंट की उम्र (58 साल) तक आपका फंड 3.22 करोड़ रुपये हो जाएगा.
2. 28 साल पर निवेश शुरू – अगर आप इस उम्र से हर महीने 5,000 रुपये का निवेश करते हैं तो सालाना 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 58 साल की उम्र तक आपके पास 1.75 करोड़ जमा हो जाएंगे. यानी 5 साल की देरी से निवेश पर आपको 1.47 करोड़ रुपये का नुकसान होगा।
3. 33 साल की उम्र से निवेश – मान लीजिए, आपने 33 साल की उम्र से हर महीने 5,000 रुपये का निवेश करना शुरू किया तो सालाना 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से रिटायरमेंट तक आप 93.94 लाख रुपये का ही फंड बना पाएंगे. इस तरह 10 साल की देरी से आपको 2.28 करोड़ की चपत लग
सकती है.

निवेश अवधि ज्यादा तो वित्तीय बोझ कम
मान लीजिए, आपने 18 साल की उम्र से निवेश शुरू कर दिया तो रिटायरमेंट तक निवेश के लिए 40 साल मिलेंगे. इस अवधि में हर महीने महज 850 रुपये के निवेश से अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं. अगर यही आप 28 साल की उम्र से शुरू कर रहे हैं तो निवेश के लिए 30 साल मिलेंगे.

इस अवधि में एक करोड़ रुपये के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए हर महीने 2,861.26 रुपये निवेश करना होगा. 38 साल की उम्र से निवेश शुरू करने पर आपको 20 साल तक हर महीने 10,108.61 रुपये जमा करने होंगे. इसका मतलब है कि 20 साल की देरी पर लक्ष्य तक पहुंचने के लिए आप पर हर महीने करीब 12 गुना ज्यादा निवेश का दबाव होगा.

Tags: Business news in hindi, Earn money, Investment tips, Mutual funds, Systematic Investment Plan (SIP)

image Source

Enable Notifications OK No thanks