शेयर बाजार में पिछले पांच दिनों की तेजी में निवेशकों की पूंजी 9.76 लाख करोड़ रुपये बढ़ी, एक्सपर्ट्स से समझिए क्यों भागा बाजार?


हाइलाइट्स

पांच दिन में बीएसई सेंसेक्स 2,265.8 अंक या 4.24 प्रतिशत मजबूत हुआ है.
इन दौरान निफ्टी ने अपना 16,000 का अहम लेवल पार कर लिया.
इस साल एफपीआई ने सवा दो लाख करोड़ रुपए से ज्यादा भारतीय बाजारों से निकाल लिए.

Share Market Update: भारतीय शेयर बाजारों ने इस हफ्ते जोरदार तेजी दिखाई है. पिछले पांच दिनों की तेजी में निवेशकों की संपत्ति 9.76 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है. इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,265.8 अंक चढ़ा है. पांच दिन में बीएसई की लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 9,76,749.78 करोड़ रुपये बढ़कर 2,60,42,730.43 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

गुरुवार को सेंसेक्स 284.42 अंक या 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55,681.95 अंक पर पहुंच गया. पांच दिन में बीएसई सेंसेक्स 2,265.8 अंक या 4.24 प्रतिशत मजबूत हुआ है. इन दौरान निफ्टी ने अपना 16,000 का अहम लेवल पार कर लिया. फिलहाल निफ्टी 16,500 के ऊपर ट्रेड कर रहा है.

यह भी पढ़ें- क्रिप्टोकरेंसी इनसाइडर ट्रेडिंग का पहला मामला अमेरिका में सामने आया, दो भारतीय भाई, एक इंडियन अमेरिकन आरोपी

टॉप गेनर
सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक 7.88% की बढ़त के साथ टॉप पर रहा. इसके बाद बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक और पावर ग्रिड का टॉप गेनर रहे. दूसरी ओर, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक और डॉ रेड्डीज 1.89% तक लुढ़क गए.

विदेशी निवेशकों ने बुधवार को खरीदारी की
9 महीने से लगातार बिकवाली रहे विदेशी निवेशकों ने इस हफ्ते बुधवार को खरीदारी की. इससे भी भारत को एक पॉजिटीव ट्रिगर मिला. अप्रैल के पहले हफ्ते में कुछ दिन को छोड़कर विदेशी निवेशक 9 महीने से लगातार बेच रहे थे. सिर्फ इस साल एफपीआई ने सवा दो लाख करोड़ रुपए से ज्यादा भारतीय बाजारों से निकाल लिए.

यह भी पढ़ें- पर्सनल लोन से जुड़ी ये जरूरी बातें जानना चाहिए, आसानी से लोन मिलेगा और फायदे में रहेंगे?

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 1,780.94 करोड़ के शेयर खरीदे. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, निवेशकों ने साकारात्मक माहौल देखकर तेल और गैस, बिजली, रियल्टी और बैंकिंग शेयरों में ट्रेड किया. इस वजह से बाजारों को सीधे पांचवें सत्र में तेजी में बने रहने का सपोर्ट मिला.

बाजार में तेजी की वजह
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, वैश्विक बाजारों से मिल रहे अच्छे संकेतों की वजह से घरेलू बाजारों में लगातार पांचवें सत्र के लिए तेजी आई. फेड रेट में बहुत तेज बढ़ोतरी की आशंकाएं कम हुई हैं. साथ ही मानसून पहले की तुलना में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और क्रूड ऑयल में गिरावट देखी गई. इन पॉजिटीव प्वाइंट ने मार्केट में बुल्स को मजबूत किया.

Tags: Market cap, Stock market today, Stock Markets, Stock return

image Source

Enable Notifications OK No thanks