IPL 2022: CSK और धोनी के लिए ये 3 कमजोरी दूर करना आसान नहीं, उठाना होगा ये कदम


नई दिल्ली. चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) पर एक बार फिर सभी की नजर रहेगी. टीम टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है और 4 बार खिताब जीता है. कप्तान एमएस धोनी (Ms Dhoni) साल 2020 में खराब प्रदर्शन के बाद सभी के निशाने पर थे. लेकिन पिछले सीजन में उन्होंने टीम को चैंपियन बनाकर सभी को जवाब दे दिया. आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज 26 मार्च से होने जा रहा है. टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में सीएसके को 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) से वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ना है. इस बार टूर्नामेंट में 10 टीमें उतर रही हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस को पहली बार मौका मिल रहा है.

एमएस धोनी की टीम के लिए मौजूदा सीजन में राह आसान नहीं रहने वाली. टीम की 3 बड़ी कमियां हैं, जिसे दूर करना होगा. सबसे पहले उसे तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) का विकल्प तलाशना होगा. पिछले सीजन में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. ऑक्शन में टीम ने उन्हें 14 करोड़ रुपए में खरीदा. लेकिन अभी वे चोटिल हैं और शुरुआती कई मुकाबलों से बाहर रह सकते हैं. वे नई गेंद से विकेट दिलाने में माहिर हैं. इसके अलावा वे अहम मौके पर बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं.

डुप्लेसी का विकल्प खोजना होगा

पिछले सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स के ओपनर बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी ने शानदार प्रदर्शन किया था और 600 से अधिक रन बनाए थे. लेकिन मौजूदा सीजन में वे टीम का हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह रॉबिन उथप्पा या अंबाती रायुडू को बतौर ओपनर भेजा जा सकता है. इन दोनों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. दूसरे युवा ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने 2021 में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑरेंज कैप पर कब्जा किया था.

धोनी और लेग स्पिनर बड़ी समस्या

पिछले 2 सीजन से एमएस धोनी बल्ले से कुछ कमाल नहीं दिखा सके हैं. उनके स्ट्राइक रेट में भी कमी आई है. ऐसे में अगर उन्हें इस बार टीम को चैंपियन बनाना है तो अपने खेल के स्तर में सुधार लाना होगा. इसके अलावा टीम के पास राशिद खान और युजवेंद्र चहल के स्तर का लेग स्पिनर नहीं हैं. हालांकि बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर और ऑफ स्पिनर मोईन अली किसी भी विरोधी टीम को परेशान कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Women’s WC: ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने किया बड़ा कारनामा, भारतीय पुरुष टीम का रिकॉर्ड धराशाई

चेन्नई की पूरी टीम इस प्रकार है

एमएस धोनी (कप्तान), मोईन अली, केएम आसिफ, भगत वर्मा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, डेवॉन कॉन्वे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हंगरगेकर, हरि निशांत, रवींद्र जडेजा, एन जगदीशन, क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने, मुकेश चौधरी, ड्वेन प्रिटोरियस, अंबाती रायुडू, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांश सेनापति, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, महीष दीक्षणा, रॉबिन उथप्पा.

Tags: Csk, Deepak chahar, IPL, IPL 2022, Ms dhoni, Ravindra jadeja

image Source

Enable Notifications OK No thanks