IPL 2022: MS Dhoni की स्टेट टीम भी पीछे नहीं! आईपीएल में मिले सबसे अधिक पैसे, इतने राज्यों को मौका


नई दिल्ली. आईपीएल 2022 का ऑक्शन (IPL 2022 Auction) खत्म हो चुका है. 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में हुई नीलामी कुल 204 खिलाड़ियों को अलग-अलग 10 टीमों में जगह मिली. इन पर लगभग 551 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई. इसमें 137 भारतीय और 67 विदेशी खिलाड़ी शामिल थे. अब बात आती है कि आखिर भारत के किस राज्य के सबसे अधिक खिलाड़ियों पर बोली लगी. तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन, कर्नाटक और दिल्ली के सबसे अधिक 13-13 खिलाड़ी खरीदे गए. कुल 28 राज्य के खिलाड़ी टी20 लीग में खेलते दिखेंगे. एमएस धोनी (Ms Dhoni) के नेतृत्व वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) का बेस तमिलनाडु ही है. तमिलनाडु के ही सर्वाधिक 13 खिलाड़ियों को विभिन्न टीमों ने खरीदा. यहां के खिलाड़ियों को सबसे अधिक 39.55 करोड़ रुपए भी मिले. हालांकि धोनी मूलत: झारखंड स्टेट के हैं.

नीलामी में कर्नाटक को 29.60 जबकि दिल्ली को 24.70 करोड़ रुपए मिले. उप्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) के 12 खिलाड़ियों को 22.70 करोड़ रुपए मिले. वहीं पंजाब किंग्स क्रिकेट एसोएिशन की बात करें तो वहां के 11 खिलाड़ियों पर 14.70 करोड़ रुपए खर्च किए गए. राजस्थान और मुंबई के 9-9 खिलाड़ियों को विभिन्न टीमों में जगह मिली. राजस्थान के खिलाड़ियों को 33.45 जबकि मुंबई के खिलाड़ियों को 30.10 करोड़ रुपए मिले. बंगाल के 6 खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ने 11.20 करोड़ रुपए खर्च किए.

विदर्भ के 5 खिलाड़ियों को मिले 3 करोड़

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के 5 खिलाड़ियों को 2.80 करोड़ रुपए मिले. इसके अलावा 6 स्टेट के 4-4 खिलाडियों को जगह मिली. इस दौरान हैदराबाद को 27.95 करोड़, झारखंड को 16.45, महाराष्ट्र को 10.40, सौराष्ट्र को 6.30, केरल को 3 और हैदराबाद को 2.35 करोड़ रुपए मिले. इसके अलावा मप्र, आंध्र प्रदेश और उत्तराखंड के 3-3 खिलाड़ियों को मौका मिला है. बड़ौदा, हिमाचल और रेलवे के 2-2 खिलाड़ी दिखेंगे. इसके अलावा असम, गोवा, गुजरात, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़ और बिहार के एक-एक खिलाड़ियों को मौका मिला है.

यह भी पढ़ें: India vs West Indies Live Score: रोहित शर्मा लगातार दूसरी सीरीज जीतने उतरेंगे, वेस्टइंडीज से भिड़ंत कुछ देर में

टी20 लीग के मौजूदा सीजन से 8 की जगह 10 टीमें उतर रही हैं. मार्च के अंतिम सप्ताह से टी20 लीग शुरू हो सकता है. हालांकि अब तक आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस को पहली बार मौका मिला है.

Tags: Chennai super kings, Csk, Indian Premier Leauge, IPL, IPL Auction

image Source

Enable Notifications OK No thanks