IPL 2022: केकेआर की किस्मत इस बार बदलेंगे दो खिलाड़ी, नाम भी एक जैसा


नई दिल्ली. आईपीएल 2022 (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को अपना पहला मुकाबला पिछले बार की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से खेलना है. आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में कोलकाता ने पूरी तरह अपनी टीम बदल डाली है. टीम की कमान भी भारत के युवा स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के हाथों में है. इसके अलावा आईपीएल के 15वें सीजन में वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) भी धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. वहीं, टीम में पैट कमिंस जैसा खतरनाक गेंदबाज, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन जैसे विस्फोटक ऑलराउंडर भी हैं. केकेआर की टीम पिछली साल की तुलना में इस साल अधिक मजबूत दिख रही है.

टीम इंडिया के दो स्टार बदलेंगे केकेआर की किस्मत
कोलकाइता नाइट राइडर्स के मालिकों को इस बार श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर से बहुत आस होगी. श्रेयस अय्यर टी20 इंटरनेशनल, वनडे के बाद अब भारतीय टेस्ट टीम में भी अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. वहीं, वेंकटेश अय्यर आईपीएल 2021 की खोज रहे हैं. आईपीएल में अपने प्रदर्शन के दम पर वह भारत की तरफ से भी खेल चुके हैं. उन्हें स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का विकल्प भी माना जा रहा है.

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11: वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर, सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, पैट कमिंस और रिंकू सिंह या अजिंक्य रहाणे.

कोलकाता नाइट राइडर्स का फुल स्क्वॉड (Kolkata Night Riders Full Squad): आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, शिवम मावी, पैट कमिंस, नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शेल्डन जैक्सन, अंजिक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अनुकूल रॉय, रसिक डार, चमिका करुणारत्ने, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, बाबा इंद्रजीत, अशोक शर्मा, सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स, मोहम्मद नबी, उमेश यादव, अमन खान, रमेश कुमार.

Tags: Chennai super kings, IPL 2022, Kolkata Knight Riders, Shreyas iyer, Venkatesh Iyer

image Source

Enable Notifications OK No thanks