IPL 2022 Points Table: संजू सैमसन अब अय्यर पर भारी पड़े, टेबल में शीर्ष पर पहुंचे, टाॅप-5 में बड़ा बदलाव


नई दिल्ली. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. टीम ने रविवार को खेले गए एक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया. इसी के साथ टीम पॉइंट टेबल (IPl 2022 Points Table) में टॉप पर पहुंच गई है. इससे पहले वह 5वें नंबर पर थी. यानी टीम ने 4 पायदान की बड़ी छलांग लगाई है. पूर्व में नंबर-1 पर काबिज श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली केकेआर (KKR) की टीम को दिल्ली कैपिटल्स से मिली हार का खामियाजा भुगतना पड़ा. टीम दूसरे नंबर पर आ गई है. हालांकि टॉप-5 में काबिज पांचों टीमों के समान 6-6 अंक हैं. लेकिन नेट रनरेट के कारण ये रैंकिंग में आगे-पीछे हैं. इस बार टी20 लीग में 8 की जगह 10 टीमें उतर रही हैं.

आईपीएल के पॉइंट्स टेबल की बात करें तो पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स की टीम शीर्ष पर काबिज है. टीम ने 4 में से 3 मैच में जीत हासिल की है और उसके 6 अंक हैं. उसका नेट रनरेट +0.951 है. केकेआर ने 5 में से 3 मैच में जीत हासिल की है और वह 6 अंक के साथ दूसरे नंबर पर आ गई है. उसका नेट रनरेट +0.446 है. गुजरात टाइटंस की टीम दूसरे से तीसरे पर आ गई है. टीम टूर्नामेंट में अब तब अपराजेय रही है और तीनों मैच जीते हैं. टीम के 6 अंक और नेट रनरेट +0.349 है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 4 मैच में 6 और लखनऊ के 5 मैच में 6 अंक हैं. आरसीबी का नेट रनरेट +0.294 है और वह चौथे नंबर पर है. दूसरी ओर लखनऊ का नेट रनरेट +0.174 है और वह 5वें स्थान पर है.

दिल्ली कैपिटल्स छठे नंबर पर

ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने एक मुकाबले में केकेआर को हराया. टीम ने 4 में से 2 मैच में जीत दर्ज की है. टीम 4 अंक के साथ 7वें से छठे नंबर पर आ गई है. रनरेट +0.476 का है. पंजाब किंग्स 4 अंक और +0.152 रन रेट के साथ 7वें नंबर पर है. सनराइजर्स हैदराबाद के 3 मैच में 2 अंक है. वह 8वें पायदान पर है. रनरेट -0.889 का है. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स दोनों को अभी भी पहली जीत की तलाश है. मुंबई की टीम -1.181 नेट रनरेट के साथ 9वें और सीएसके -1.211 रनरेट के साथ सबसे निचले 10वें स्थान पर है. दोनों ने अब तक 4-4 मुकाबले खेले हैं.

IPL 2022: केएल राहुल के बोल्ड ने दिलाई पाकिस्तान से मिली हार की याद, बोल्ट का कमाल, देखें Video

चहल और बटलर भी टॉप पर

राजस्थान रॉयल्स के अलावा टीम के खिलाड़ी भी टॉप पर आ गए हैं. ऑरेंज कैप की बात करें तो यह जोस बटलर के पास है. राजस्थान के ओपनर बल्लेबाज बटलर ने 4 पारियों में सबसे अधिक 218 रन बनाए हैं. वे मौजूदा सीजन में अब तक शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. अन्य कोई खिलाड़ी 200 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका है. टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 11 विकेट पर्पल कैप पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने लखनऊ के खिलाफ 4 विकेट झटके.

Tags: IPL, IPL 2022, Kolkata Knight Riders, Rajasthan Royals, Sanju Samson, Shreyas iyer

image Source

Enable Notifications OK No thanks