IPL 2022: शाहरुख खान ने बदली इस क्रिकेटर की जिंदगी, पिता नहीं करेंगे जूते साफ, मां को नहीं बेचनी होंगी चूड़ियां


स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Tue, 15 Feb 2022 08:04 PM IST

सार

कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल नीलामी में एक ऐसे खिलाड़ी पर दांव लगाया जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। फ्रेंचाइजी ने टेनिस गेंद से क्रिकेट में नाम कमाने वाले पंजाब के खिलाड़ी रमेश कुमार को 20 लाख रुपये की बेस प्राइस में खरीदा है।

रमेश कुमार

रमेश कुमार
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

विस्तार

आईपीएल ने 14 सालों में खिलाड़ियों को सिर्फ स्टार ही नहीं बनाया है बल्कि उनकी जिंदगी को भी बदलने का काम किया है। फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल नीलामी में एक ऐसे खिलाड़ी पर दांव लगाया जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। फ्रेंचाइजी ने टेनिस गेंद से क्रिकेट में नाम कमाने वाले पंजाब के खिलाड़ी रमेश कुमार को 20 लाख रुपये की बेस प्राइस में खरीदा है।

टेनिस गेंद से देश के अलग-अलग शहरों में खेलने वाले रमेश कुमार ने कुछ पैसे कमाए। अब आईपीएल नीलामी में बिकने के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाएगी। उनके पिता दूसरों के जूतों में पॉलिश करने का और मां गांव-गांव घूमकर चूड़ियां बेचने का काम करती हैं। रमेश ने बताया कि पहले भी उन्होंने माता-पिता को यह काम छोड़ने के लिए कहा था, लेकिन तब वे नहीं माने थे। अब आईपीएल में बोली लगने के बाद उन्होंने मेरी बात मान ली है।

रमेश टेनिस गेंद क्रिकेट में ‘नारायण जलालाबाद’ नाम से मशहूर हैं। अपनी बल्लेबाजी को लेकर वे यूट्यूब पर काफी प्रसिद्ध हैं। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध रमेश ने समाचार एजेंसी पीटीआई से माता-पिता के काम के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वे पहले काम छोड़ने को लेकर राजी नहीं थे। मैं उन्हें यह काम करते नहीं देख सकता, लेकिन उन्हें मजबूरी करना पड़ा है।

नीलामी में बोली लग जाने के बाद रमेश को लगातार फोन आ रहे हैं। इसके बावजूद उनके पैर जमीन पर ही हैं। उन्होंने कहा है कि आईपीएल से मिलने वाले पैसे से वे छोटे भाइयों को पढ़ाएंगे। उनका मानना है कि असली में जीवन तभी बदलेगा जब वे आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। पिछले साल रमेश ने लैदर गेंद से खेलना शुरू किया है। जिला स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद उन्हें पंजाब टीम के रणजी ट्रॉफी शिविर में बुलाया गया है।

रमेश ने बताया कि आईपीएल में नियमित तौर पर खेलने वाले गुरकीरत सिंह मान ने उनकी काफी मदद की। गुरकीरत ने ही उन्हें मुंबई में कोलकाता नाइटराइडर्स के ट्रायल तक पहुंचाया था। वहां नाइटराइडर्स के कोच अभिषेक नायर उनसे काफी प्रभावित हुए थे। इसके बाद टीम ने उन्हें नीलामी में खरीद लिया।



Source link

Enable Notifications OK No thanks