IPL 2022: शिखर धवन ने टी20 में हासिल की बड़ी उपलब्धि, विराट-रोहित छूटे बहुत पीछे


नई दिल्ली. पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे स्टार ओपनर शिखर धवन ने टी20 क्रिकेट में खास उपलब्धि अपने नाम की है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में धवन ने तीसरा चौका लगाते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वो टी20 में एक हजार चौके लगाने वाले पहले भारतीय और ओवरऑल चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले क्रिस गेल, एलेक्स हेल्स, डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच इस मुकाम को हासिल कर चुके हैं. इस मैच से पहले तक धवन के नाम 306 टी20 में 997 चौके थे. इस मामले में वो मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली से काफी आगे हैं.

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने की बात करें, तो गेल पहले स्थान पर हैं. उन्होंने 463 मैच में 1132 चौके लगाए हैं. दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स हैं. हेल्स ने 336 मैच में 1054 चौके लगाए हैं. तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर हैं. ऑस्ट्रेलिया के इस ओपनर ने 314 मैच में 1005 चौके जड़े हैं. उनके साथी एरॉन फिंच ने 348 मैच में 1004 चौके उड़ाए हैं.

भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो धवन के बाद विराट कोहली का नंबर आता है. कोहली ने अब तक 329 टी20 में 917 चौके जड़े हैं. उनके बाद रोहित शर्मा हैं. रोहित ने 373 मैचों में 875 चौके लगाए हैं. आईपीएल 2022 में अब तक धवन अर्धशतक नहीं जड़ पाए हैं. हालांकि, उन्होंने हर मैच में पंजाब को अच्छी शुरुआत दिलाई है. धवन ने पहले मैच में आरसीबी के खिलाफ 43, केकेआर के खिलाफ 16 और फिर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 33 रन ठोके थे.

GT vs PBKS: 4 गेंद में 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज का IPL डेब्यू, जानिए- कौन हैं दर्शन नालकंडे?

इसे भी देखें, ‘इसको फैट बोलते हैं बेटा’, जसप्रीत बुमराह ने 15 करोड़ के खिलाड़ी के फोटोशूट में यूं लिए मजे- Video

गुजरात टाइंट्स के खिलाफ मुकाबले में भी धवन अच्छी शुरुआत के बावजूद फिफ्टी नहीं जड़ पाए. उन्होंने 30 गेंद में 35 रन बनाए. इस पारी में धवन ने चार चौके लगाए. उन्हें राशिद खान ने आउट किया. धवन ने इस मैच से पहले तक खेले 306 टी20 में 8867 रन बनाए हैं. वो 2 शतक और 63 अर्धशतक जमा चुके हैं. उन्होंने टी20 में 203 छक्के भी उड़ाए हैं.

Tags: Chris gayle, Cricket news, IPL 2022, Rohit sharma, Shikhar dhawan, Virat Kohli

image Source

Enable Notifications OK No thanks