IPL 2022: आईपीएल का पहला मैच चेन्नई और कोलकाता के बीच, कब और कहां देखें LIVE


नई दिल्ली. आईपीएल 2022 का 15वां सीजन शनिवार (26 मार्च) से शुरू होगा. आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा. आईपीएल के इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस दो नई टीमें भी उतर रही हैं. आईपीएल 2022 में 10 टीमें उतरेंगी और कुल 70 मुकाबले होंगे.

  • आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला किन टीमों के बीच खेला जाएगा?

  • आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला 26 मार्च को होगा.

  • आईपीएल 2022 के मुकाबले कब खेले जाएंगे?

  • आईपीएल 2022 के मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे और शाम 7.30 बजे से खेले जाएंगे. टॉस दोपहर 3 बजे और शाम 7 बजे होगा.

  • आईपीएल 2022 के मुकाबले कहां खेले जाएंगे?

  • आईपीएल 2022 के मुकाबले मुंबई के डीवाई पाटिल, ब्रेबोर्न और वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसके अलावा पुणे के एमसीए स्टेडियम में भी मुकाबले होंगे.

  • आईपीएल 2022 के सभी मुकाबलों का लाइव टेलिकास्ट कहां देखें?

  • आईपीएल 2022 का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.

  • आईपीएल 2022 के सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं

  • ?

    आईपीएल 2022 के सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसके साथ ही आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट https://hindi.news18.com/cricket/ को फॉलो कर सकते हैं.

    Tags: Chennai super kings, IPL, IPL 2022, Kolkata Knight Riders, Live Streaming, Ms dhoni

    image Source

    Enable Notifications OK No thanks