IPL 2022: आरसीबी की जीत से पंजाब-हैदराबाद की उम्मीदें खत्म, अब आसान हुआ प्लेऑफ का गणित, जानें समीकरण


आईपीएल 2022 में प्लेऑफ की तीन टीमें तय हो चुकी हैं। गुजरात और लखनऊ के बाद राजस्थान का प्लेऑफ खेलना भी लगभग तय है। वहीं, चौथे स्थान के लिए आरसीबी और दिल्ली की टीम दावेदारी पेश कर रही हैं। दिल्ली के लिए अच्छी बात यह है कि उसकी किस्मत खुद उसी के हाथों में है। मुंबई के खिलाफ मैच जीतने पर ऋषभ पंत की टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी और हारने पर बाहर हो जाएगी। 

गुरुवार की शाम आरसीबी की जीत ने हैदराबाद और पंजाब के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें खत्म कर दी हैं। ये दोनों टीमें अपना आखिरी मैच जीतकर भी 14 अंक ही हासिल कर पाएंगी, जबकि चार टीमें पहले ही 16 या उससे ज्यादा अंक हासिल कर चुकी हैं। आइए जानते हैं, अब हर टीम के लिए प्लेऑफ के समीकरण क्या हैं। 

अंक तालिका की स्थिति

टीम मैच खेले जीत हार अंक  रन रेट
गुजरात टाइटंस 14 10 4 20 +0.316
लखनऊ सुपर जाएंट्स 14 9 5 18 +0.251
राजस्थान रॉयल्स 13 8 5 16 +0.304
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 14 8 6 16 -0.253
दिल्ली कैपिटल्स 13 7 6 14 +0.255
कोलकाता नाइट राइडर्स 14 6 8 12 +0.146
पंजाब किंग्स 13 6 7 12 -0.043
सनराइजर्स हैदराबाद  13 6 7 12 -0.230
चेन्नई सुपर किंग्स 13 4 9 8 -0.206
मुंबई इंडियंस 13 3 10 6 -0.577

1. गुजरात टाइटंस

गुजरात की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। 14 में से 10 मैच जीतने वाली गुजरात की टीम के पास 20 अंक हैं और मौजूदा समय में यह टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर है। गुजरात का पहला क्वालीफायर खेलना तय है। प्लेऑफ में पहला क्वालीफायर मैच हारने पर गुजरात को दूसरा क्वालीफायर खेलने का मौका मिलेगा। इस टीम के पास फाइनल में पहुंचने के दो मौके हैं। 

2. लखनऊ सुपर जाएंट्स

लखनऊ की टीम 14 में से नौ मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। लखनऊ के पास 18 अंक हैं। गुजरात के बाद लखनऊ प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम है। हालांकि, लखनऊ दूसरे स्थान पर रहकर पहला क्वालीफायर खेलेगी या तीसरे स्थान पर रहकर एलिमिनेटर मैच खेलेगी यह अभी तय नहीं है। लखनऊ की किस्मत राजस्थान के हाथों में है। अगर राजस्थान की टीम अपना आखिरी मैच जीत जाती है तो बेहतर रन रेट के आधार पर दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। इस स्थिति में लखनऊ को तीसरे स्थान पर रहकर एलिमिनेटर मैच खेलना होगा। वहीं, राजस्थान के आखिरी मैच हारने पर लखनऊ दूसरे स्थान पर रहकर पहला क्वालीफायर मैच खेलेगी। प्लेऑफ में भी पहला क्वालीफायर मैच हारने वाली टीम को दूसरा क्वालीफायर खेलने का मौका मिलेगा। 

3. राजस्थान रॉयल्स

13 में से आठ मैच जीतकर राजस्थान रॉयल्स की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। राजस्थान के पास 16 अंक हैं और इस टीम का प्लेऑफ खेलना लगभग तय है। राजस्थान एक ही स्थिति में प्लेऑफ से बाहर हो सकती है, जब यह चेन्नई के खिलाफ अपना आखिरी मैच बहुत बड़े अंतर से हार जाए। राजस्थान के लिए सबसे बेहतर स्थिति यह होगी कि टीम अपना आखिरी मैच जीत जाए। इस स्थिति में राजस्थान के पास 18 अंक होंगे और बेहतर रन रेट के आधार पर यह टीम दूसरे स्थान पर रहकर पहला क्वालीफायर मैच खेलेगी। 

4. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 14 में से आठ मैच जीते हैं और 16 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। अब बैंगलोर के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जरूरी है कि दिल्ली अपना आखिरी मैच हार जाए। इस स्थिति में बैंगलोर चौथे स्थान पर रहकर एलिमिनेटर मैच खेलेगी। दिल्ली के जीतने पर बैंगलोर प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी।  



Source link

Enable Notifications OK No thanks