IPL 2022: आईपीएल में नई टीम को खिताब, बल्लेबाज ने 850 रन बनाए, पर ये 5 रिकॉर्ड नहीं टूट सके


नई दिल्ली. आईपीएल 2022 (IPL 2022) खत्म हो चुका है. टी20 लीग के 15वें सीजन में कुल 10 टीमें उतरीं. ऐसे में इसके और रोमांचक होने की संभावना थी. ऐसा हुआ भी. 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस और 4 बार खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम टेबल में सबसे निचले पायदान पर रहीं. टी20 टूर्नामेंट में पहली बार उतरने वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने खिताब जीता. फाइनल में उसने राजस्थान रॉयल्स को हराया. गुजरात आईपीएल का खिताब जीतने वाली 7वीं टीम बनीं. जोस बटलर ने सबसे अधिक 863 रन बनाए. उन्होंने ऑरेंज कैप जीता. वहीं लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 27 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया. दोनों खिलाड़ी राजस्थान से खेल रहे थे. लेकिन आईपीएल के 5 रिकॉर्ड इस सीजन में भी नहीं टूटे. आइए आपको बताते हैं कि आखिर वे कौन से रिकॉर्ड हैं:

1-क्रिस गेल ने 2013 में आरसीबी की ओर से खेलते हुए नाबाद 175 रन की सबसे बड़ी पारी पुणे वॉरियर्स के खिलाफ खेली थी. मौजूदा सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स से खेल रहे क्विंटन डिकॉक ने केकेआर के खिलाफ नाबाद 140 रन बनाए थे. लेकिन वे गेल तक नहीं पहुंच सके.

2-टी20 में एक सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने का रिकाॅर्ड विराट कोहली के नाम है. उन्होंने 2016 में 4 शतक और 7 अर्धशतक के सहारे 973 रन बनाए थे. मौजूदा सीजन में राजस्थान के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर ने 4 शतक के साथ 863 रन जरूर बनाए, लेकिन वे कोहली से 110 रन पीछे रह गए.

3-टी20 में एक मैदान पर सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम है. उन्होंने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 2762 रन बनाए हैं. 3 शतक और 19 अर्धशतक लगाया है. रोहित शर्मा वानखेड़े में 2058 रन ही बना सके हैं.

4-आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक 32 विकेट लेने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से हर्षल पटेल और ड्वेन ब्रावो के नाम है. हर्षल ने 2021 में जबकि ब्रावो ने 2013 में 32 विकेट लिए हैं. मौजूदा सीजन में चहल ने सबसे अधिक 27 विकेट लिए. यानी वे दोनों से 5 कदम दूर गए.

IPL 2022: युजवेंद्र चहल यह एक गलती कभी नहीं भूल सकेंगे, लेकिन अपने प्रदर्शन पर जताई खुशी

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल टी20 की 2 सीरीज, पुरुष और महिला दोनों टीमें भिड़ेंगी

5-केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने लखनऊ की ओर से खेलते हुए केकेआर के खिलाफ नाबाद 210 रन जोड़े. टीम ने 20 ओवर में एक भी विकेट नहीं खोया. लेकिन वे सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड नहीं बना सके. विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने 2016 में आरसीबी की ओर से खेलते हुए गुजरात लॉयंस के खिलाफ 229 रन जोड़े थे.

Tags: Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL, IPL 2022, Jos Buttler, Yuzvendra Chahal

image Source

Enable Notifications OK No thanks