IPL Point Table 2022: तूफानी जीत के साथ दिल्ली छठे नंबर पर, टॉप पर गुजरात, जानें बाकी टीमें कहां


नई दिल्ली. कोविड-19 मामलों से प्रभावित दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को गेंदबाजों की बदौलत पंजाब किंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एक मुकाबले में नौ विकेट से हराया. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले अपने स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी की मदद से पंजाब किंग्स को महज 115 रन के स्कोर पर समेट दिया. फिर सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (60) और पृथ्वी शॉ (41 रन) ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिये 83 रन की साझेदारी निभाई. इससे टीम ने आसानी से 10.3 ओवर में एक विकेट पर 119 रन बनाकर जीत हासिल की. वॉर्नर ने 11वें ओवर की तीसरी गेंद को चौके के लिये भेजकर टीम को अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंचा दिया जिसकी यह छह मुकाबलों में तीसरी जीत थी. इस जीत से दिल्ली कैपिटल्स के नेट रन रेट में अच्छी बढ़ोतरी हुई.

कोविड-19 मामलों के कारण इस मैच को पुणे से हटाकर ब्रेबोर्न स्टेडियम में कराया गया. दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सिफर्ट को बुधवार को सुबह कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया जिससे मैच के आयाोजन पर अनिश्चितता बन गयी थी. लेकिन महज एक घंटे पहले ही मैच कराने की अनुमति मिली.

Tags: Delhi Capitals, IPL 2022, IPL Point Table, Kuldeep Yadav, Punjab Kings

image Source

Enable Notifications OK No thanks