IRE vs NZ: न्यूजीलैंड के स्पिनर का बड़ा कारनामा, पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज, VIDEO


हाइलाइट्स

न्यूजीलैंड ने दूसरा टी20 मैच 88 रन से जीता
3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई
सीरीज का अंतिम मुकाबला कल खेला जाना है

नई दिल्ली. मिचेल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया है. वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. न्यूजीलैंड के ऑफ स्पिनर ब्रेसवेल ने आयरलैंड के खिलाफ (IRE vs NZ) दूसरे टी20 में यह कारनामा किया. करियर का दूसरा टी20 खेल रहे ब्रेसवेल ने 5 गेंद पर 3 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को 88 रन से बड़ी जीत दिलाई. मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 179 रन बनाए. जवाब में मेजबान आयरलैंड की टीम 13.5 ओवर में 91 रन पर सिमट गई. इस तरह से कीवी टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

31 साल के मिचेल ब्रेसवेल अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा मैच खेल रहे थे. पहले मैच में उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला था. जब वे गेंदबाजी करने आए, तब आयरलैंड का स्कोर 7 विकेट पर 86 रन था. उनके पहले ओवर की पहली गेंद पर मैगर्थी ने चौका लगाया और फिर दूसरी गेंद पर एक रन लिया. तीसरी गेंद पर मार्क एडायर डीप मिडविकेट पर फिलिप के हाथों कैच आउट हुए. अगली गेंद पर मैगर्थी भी फिलिप के हाथों में कैच थमा बैठे.

हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज
अब ब्रेसवेल के पास हैट्रिक लेने का मौका था. 5वीं गेंद पर क्रेग यंग ने शॉट खेला और वे बैकवर्ड प्वाइंट पर ईश सोढ़ी के हाथों कैच आउट हुए. इस तरह से हैट्रिक पूरी हुई. ब्रेसवेल टी20 में हैट्रिक लेने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे गेंदबाज हैं. इससे पहले जैकब ओरम और टिम साउदी यह कारनामा कर चुके हैं. इससे पहले न्यूजीलैंड की ओर से डेन क्लीवर ने नाबाद 78 रन बनाकर स्कोर को 180 रन के करीब पहुंचाया. उन्होंने 55 गेंद का सामना किया. 5 चौके और 4 छक्के जड़े. इसके अलावा फिन एलेन ने भी 20 गेंद पर 35 रन बनाए.

SL v PAK: बाबर-अब्दुल्ला की शतकीय पारी श्रीलंका पर भारी, पाकिस्तान ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया

जवाब में आयरलैंड का स्कोर एक समय बिना विकेट के 23 रन था, लेकिन टीम ने अगले 22 रन बनाने में 5 विकेट गंवा दिए. इस तरह से स्कोर 5 विकेट पर 45 रन हो गया. मार्क एडायर ने सबसे अधिक 27 रन बनाए. लेग स्पिनर ईश सोढ़ी काे भी 3 विकेट मिले. इसके अलावा जैकब डफी ने भी 2 विकेट झटके. सीरीज का अंतिम मुकाबला 22 जुलाई को खेला जाएगा. इससे पहले न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज पर भी 3-0 से कब्जा किया था.

Tags: Ireland, Ish Sodhi, New Zealand



image Source

Enable Notifications OK No thanks