ITR Filing 2022: आईटीआर जमा करने के आखिरी दिन फाइल हुए करीब 54 लाख रिटर्न


हाइलाइट्स

आज है इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का अंतिम दिन
रविवार को शाम आठ बजे तक करीब 54 लाख रिटर्न दाखिल
30 जुलाई तक 5.10 करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल किए जा चुके थे

नई दिल्ली. वित्त वर्ष 2021-22 (AY 2022-23) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) जमा करने के आखिरी तारीख के दिन रविवार को शाम आठ बजे तक करीब 54 लाख रिटर्न जमा किए जा चुके थे. इससे पहले 30 जुलाई, 2022 तक 5.10 करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल किए जा चुके थे.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक ट्वीट में बताया कि रविवार को शाम आठ बजे तक 53,98,348 आईटीआर जमा किए जा चुके हैं जिनमें से 4,95,505 रिटर्न तो अंतिम एक घंटे में ही दाखिल किए गए.

सोशल मीडिया पर आखिरी तारीख को बढ़ाने की मांग

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आईटीआर जमा करने के लिए 31 जुलाई की डेडलाइ तय की हुई है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट टैक्सपेयर्स से लगातार यह अनुरोध करता रहा है कि वे लेट फीस के बोझ से बचने के लिए निर्धारित समय के भीतर आईटीआर जमा कर दें. वहीं, सोशल मीडिया के जरिए लोग आईटीआर भरने की डेडलाइन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. बीते दिनों ट्विटर पर कई हैशटैग ट्रेंड हुए और आज भी हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ITR Update : आपकी सैलरी में ही शामिल होती है 10 तरह की टैक्‍स छूट, क्‍या आपने आईटीआर में किया है क्‍लेम?

कॉरपोरेट और कारोबारियों को 31 अक्टूबर तक भरना होता है रिटर्न

आईटी रिटर्न भरने की तारीख टैक्सपेयर्स की श्रेणी के अनुसार अलग-अलग होती है. नौकरीपेशा लोगों को आईटीआर 31 जुलाई तक भरना होता है जबकि कॉरपोरेट और कारोबारियों को 31 अक्टूबर तक रिटर्न भरना होता है.

Tags: Income tax, Income tax department, Income tax return, ITR, ITR filing



image Source

Enable Notifications OK No thanks