जलालाबाद बम धमाका: पाकिस्तान में रची गई थी टिफिन बम की साजिश, NIA ने छह आतंकियों के खिलाफ दायर की चार्जशीट


संवाद न्यूज एजेंसी, मोहाली (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Wed, 16 Mar 2022 09:52 PM IST

सार

जलालाबाद शहर थान में विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था लेकिन बाद में इस मामले की जांच का जिम्मा एनआईए को सौंप दिया गया था। एनआईए ने अक्तूबर 2021 में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी थी।

ख़बर सुनें

पंजाब के फाजिल्का शहर में हुए बम धमाके के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कथित छह खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत आरोप पत्र दायर किया है। इस बम धमाके की साजिश पाकिस्तान में बैठे आतंकी आकाओं ने रची थी। 

चार्जशीट में कुख्यात आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे का नाम भी शामिल है। वह इस समय पाकिस्तान में है। वहीं, जिन आतंकवादियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है, इनमें फिरोजपुर निवासी सुखविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह और रंजीत सिंह, फाजिल्का के प्रवीण सिंह, खालिस्तानी आतंकवादी संगठन का खुद को नेता बताने वाले लखबीर सिंह रोडे और पाकिस्तानी नागरिक हबीब खान का नाम शामिल है। 

15 सितंबर 2021 को जलालाबाद में बम धमाका हुआ था। आतंकवादी बिंदर सिंह इसे मोटरसाइकिल पर बम लेकर जा रहा था। तभी अचानक धमाका हो गया था। विस्फोट में आतंकवादी बिंदर सिंह की मौत हो गई थी।  

जलालाबाद शहर थान में विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था लेकिन बाद में इस मामले की जांच का जिम्मा एनआईए को सौंप दिया गया था। एनआईए ने अक्तूबर 2021 में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी थी। एनआईए को जांच में पता चला कि पंजाब में बड़े पैमाने पर धमाकों की साजिश पाकिस्तान से रची गई थी और यह साजिश आतंकवादी संगठन इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के कथित कमांडर लखबीर सिंह रोडे ने पाकिस्तान के नागरिक हबीब खान के साथ मिलकर रची थी।

इसके बाद इन्होंने आठ टिफिन बम मादक पदार्थों के साथ पाकिस्तान से भारत भेजे थे। इन्होंने ही अन्य आरोपियों को उकसाया किया कि वह इनका इस्तेमाल अलग-अलग शहरों में करें। इसके बाद ही बिंदर और सुखविंदर सिंह ने जलालाबाद में धमाके की रेकी की थी। 

विस्तार

पंजाब के फाजिल्का शहर में हुए बम धमाके के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कथित छह खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत आरोप पत्र दायर किया है। इस बम धमाके की साजिश पाकिस्तान में बैठे आतंकी आकाओं ने रची थी। 

चार्जशीट में कुख्यात आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे का नाम भी शामिल है। वह इस समय पाकिस्तान में है। वहीं, जिन आतंकवादियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है, इनमें फिरोजपुर निवासी सुखविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह और रंजीत सिंह, फाजिल्का के प्रवीण सिंह, खालिस्तानी आतंकवादी संगठन का खुद को नेता बताने वाले लखबीर सिंह रोडे और पाकिस्तानी नागरिक हबीब खान का नाम शामिल है। 

15 सितंबर 2021 को जलालाबाद में बम धमाका हुआ था। आतंकवादी बिंदर सिंह इसे मोटरसाइकिल पर बम लेकर जा रहा था। तभी अचानक धमाका हो गया था। विस्फोट में आतंकवादी बिंदर सिंह की मौत हो गई थी।  

जलालाबाद शहर थान में विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था लेकिन बाद में इस मामले की जांच का जिम्मा एनआईए को सौंप दिया गया था। एनआईए ने अक्तूबर 2021 में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी थी। एनआईए को जांच में पता चला कि पंजाब में बड़े पैमाने पर धमाकों की साजिश पाकिस्तान से रची गई थी और यह साजिश आतंकवादी संगठन इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के कथित कमांडर लखबीर सिंह रोडे ने पाकिस्तान के नागरिक हबीब खान के साथ मिलकर रची थी।

इसके बाद इन्होंने आठ टिफिन बम मादक पदार्थों के साथ पाकिस्तान से भारत भेजे थे। इन्होंने ही अन्य आरोपियों को उकसाया किया कि वह इनका इस्तेमाल अलग-अलग शहरों में करें। इसके बाद ही बिंदर और सुखविंदर सिंह ने जलालाबाद में धमाके की रेकी की थी। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks