Jammu Kashmir Encounter : शोपियां मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकी ढेर, घाटी में इस साल मारे जा चुके हैं 102 दहशतगर्द


ख़बर सुनें

शोपियां के कांजीलर इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-ताइबा के दो आतंकियों को मार गिराया है। बीते दिनों सुरक्षा बलों के निशाने पर सबसे अधिक लश्कर के ही आतंकी आए हैं। सुरक्षा बलों के अभियान मे इस साल अब तक 102 आतंकी मारे गए हैं।  

घाटी में इस साल अब तक 102 आतंकियों का सफाया
कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठनों को बड़ा झटका दिया है। घाटी में इस साल अब तक हुईं मुठभेड़ में 102 आतंकवादियों का सफाया किया गया है। आईजी कश्मीर विजय कुमार के अनुसार मारे गए इन दहशतगर्दों में 71 स्थानीय व 29 पाकिस्तानी आतंकी शामिल हैं। सुरक्षा बलों की ओर से की गई इस बड़ी कार्रवाई का सबसे ज्यादा नुकसान लश्कर-ए ताइबा को हुआ है, जिसके 65 आतंकवादी मारे गए हैं, जबकि जैश-ए मोहम्मद ने 24 आतंकियों ढेर किया गया है। बाकी अंसार गज्वातुल हिंद और आईएसजेके से संबंधित थे।

आईजी ने बताया कि जनवरी में 20 आतंकी मारे गए। फरवरी में सात और मार्च में 13 दहशतगर्दों का सफाया किया गया। वहीं  अप्रैल में 24 और मई में 27 आतंकवादी अलग-अलग मुठभेड़ों के दौरान सुरक्षा बलों ने ढेर किए। जून के पहले 14 दिनों में 11 आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली है। अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष अब तक मारे गए आतंकवादियों की संख्या 2021 में मारे गए आतंकियों की संख्या से दोगुनी है। सुरक्षा बलों ने इस 2021 में 49 स्थानीय व एक विदेशी आतंकवादी सहित 50 दहशतगर्दों को मार गिराया था।

 बता दें कि कि इस वर्ष मारे गए आतंकवादियों का यह आंकड़ा एक नया और खतरनाक चलन दिखाता है कि घाटी में अब पिछले वर्षों की तुलना में अधिक विदेशी आतंकवादी सक्रिय हैं।
 

विस्तार

शोपियां के कांजीलर इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-ताइबा के दो आतंकियों को मार गिराया है। बीते दिनों सुरक्षा बलों के निशाने पर सबसे अधिक लश्कर के ही आतंकी आए हैं। सुरक्षा बलों के अभियान मे इस साल अब तक 102 आतंकी मारे गए हैं।  

घाटी में इस साल अब तक 102 आतंकियों का सफाया

कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठनों को बड़ा झटका दिया है। घाटी में इस साल अब तक हुईं मुठभेड़ में 102 आतंकवादियों का सफाया किया गया है। आईजी कश्मीर विजय कुमार के अनुसार मारे गए इन दहशतगर्दों में 71 स्थानीय व 29 पाकिस्तानी आतंकी शामिल हैं। सुरक्षा बलों की ओर से की गई इस बड़ी कार्रवाई का सबसे ज्यादा नुकसान लश्कर-ए ताइबा को हुआ है, जिसके 65 आतंकवादी मारे गए हैं, जबकि जैश-ए मोहम्मद ने 24 आतंकियों ढेर किया गया है। बाकी अंसार गज्वातुल हिंद और आईएसजेके से संबंधित थे।

आईजी ने बताया कि जनवरी में 20 आतंकी मारे गए। फरवरी में सात और मार्च में 13 दहशतगर्दों का सफाया किया गया। वहीं  अप्रैल में 24 और मई में 27 आतंकवादी अलग-अलग मुठभेड़ों के दौरान सुरक्षा बलों ने ढेर किए। जून के पहले 14 दिनों में 11 आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली है। अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष अब तक मारे गए आतंकवादियों की संख्या 2021 में मारे गए आतंकियों की संख्या से दोगुनी है। सुरक्षा बलों ने इस 2021 में 49 स्थानीय व एक विदेशी आतंकवादी सहित 50 दहशतगर्दों को मार गिराया था।

 बता दें कि कि इस वर्ष मारे गए आतंकवादियों का यह आंकड़ा एक नया और खतरनाक चलन दिखाता है कि घाटी में अब पिछले वर्षों की तुलना में अधिक विदेशी आतंकवादी सक्रिय हैं।

 





Source link

Enable Notifications OK No thanks