Kangana Ranaut vs Uddhav Thackeray: कंगना ने उद्धव ठाकरे पर कसा तंज, कहा- मैंने कहा था…घमंड टूटना निश्चित है…


महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आया हुआ है। एक तरफ जहां उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है, वहीं दूसरी तरफ देवेंद्र फडणवीस आगे की रणनीति तय करने में जुटे हुए हैं। महाराष्ट्र इस सियासी संकट के बीच अब कंगना रणौत का बयान सामने आया है। जी हां, अभिनेत्री ने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो जारी करते हुए उद्धव ठाकरे और उनकी सरकार पर तंज कसा है।

अभिनेत्री ने कहा, ‘1975 के बाद ये समय भारत के लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण समय है। 1975 में लोक नेता जे पी नारायण की एक ललकार से सिंघासन छोड़ो की जनता आती है, सिंघासन गिर गए थे। 2020 में मैंने कहा था कि लोकतंत्र एक विश्वास है और सत्ता के घमंड में आकर जो इस विश्वास को तोड़ता है, उसका घमंड टूटना भी निश्चित है।’

बता दें कि वीडियो शेयर करते हुए कंगना रणौत ने ये तक लिख डाला कि ‘जब पाप बढ़ जाता है, तो सर्वनाश होता है और उस के बाद सृजन होता है…’।





Source link

Enable Notifications OK No thanks