कन्नड़ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता राजेश का निधन, 10 दिन से थे आईसीयू में भर्ती


एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अपूर्वा राय
Updated Sat, 19 Feb 2022 09:28 AM IST

ख़बर सुनें

कन्नड़ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता राजेश (Veteran Kannada actor Rajesh) का शनिवार को निधन हो गया है। गंभीर बीमारी से जूझ रहे अभिनेता राजेश को 9 फरवरी को बैंगलोर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, आज तड़के करीब 2.30 बजे उनका निधन हो गया।

किडनी संबंधित बीमारी के शिकार थे राजेश
राजेश 89 साल के थे। किडनी खराब होने और उम्र संबंधी बीमारी से जूझ रहे राजेश का इलाज बेंगलुरू के अस्पताल में किया जा रहा था। 

कम उम्र में ही थियेटर से जुड़े
अभिनेता राजेश का जन्म बंगलूरू में हुआ था। उनका असली नाम मुनि चौडप्पा है। उन्होंने अपने माता-पिता की मर्जी के खिलाफ कम उम्र में ही थिएटर में काम करना शुरू कर दिया था। उनका स्टेज नाम विद्या सागर था। राजेश ने अपनी खुद की थिएटर मंडली बनाई जिसका नाम शक्ति ड्रामा बोर्ड है।

गायिकी के क्षेत्र में भी हाथ आजमाया
विष सर्प, नंदा दीपा, चंद्रोदय और कित्तूर रानी चेन्नम्मा उनके कुछ लोकप्रिय नाटक में से एक रहे। बता दें, 9 फरवरी को जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया तब उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। वे अपने पीछे पांच बच्चे छोड़ गए हैं। राजेश ने गायिकी के क्षेत्र में भी हाथ आजमाया था।

विस्तार

कन्नड़ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता राजेश (Veteran Kannada actor Rajesh) का शनिवार को निधन हो गया है। गंभीर बीमारी से जूझ रहे अभिनेता राजेश को 9 फरवरी को बैंगलोर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, आज तड़के करीब 2.30 बजे उनका निधन हो गया।

किडनी संबंधित बीमारी के शिकार थे राजेश

राजेश 89 साल के थे। किडनी खराब होने और उम्र संबंधी बीमारी से जूझ रहे राजेश का इलाज बेंगलुरू के अस्पताल में किया जा रहा था। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks