Gangubai Kathiawadi Trailer: ‘अमर उजाला’ ने देखा ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का ट्रेलर, शुक्रवार का दिन होगा भंसाली, आलिया, अजय और विजय के नाम


सार

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हो रहा है। लेकिन अमर उजाला ने ये ट्रेलर पहले ही देख लिया। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

गंगूबाई काठियावाड़ी
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

ख़बर सुनें

निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली की सिनेमा में आने की रजत जयंती पूरी होने का तोहफा उनके प्रशंसकों को शुक्रवार को मिलने वाला है। उनकी दसवीं फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का ट्रेलर रिलीज होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। लेकिन, उससे पहले यहां मुंबई में देश भर से आए चुनिंदा पत्रकारों ने इस ट्रेलर की मुंहदिखाई की और जिसने भी ये ट्रेलर देखा तो दो चीजों की तारीफ किए बिना नहीं रह सका। एक तो संजय लीला भंसाली का सिनेमा में महिला किरदारों को लगातार उनके पूरे आभामंडल के साथ पेश करने की परंपरा जारी रखना और दूसरा फिल्म में अजय देवगन का निभाया गया मुंबई के डॉन रहे करीम लाला का किरदार। फिल्म के ट्रेलर उन दूसरी भारतीय भाषाओं में भी बनाए गए हैं जिनमें ये फिल्म रिलीज होने वाली है। खासतौर से इनमें से तेलुगू में बना ट्रेलर देखकर यही लगता है कि ये हिंदी सिनेमा की ‘पुष्पा पार्ट वन’ की कामयाबी को सलामी है।

अपने उस्ताद विधु विनोद चोपड़ा से छिटके संजय लीला भंसाली ने साल 1996 में अपनी पहली फिल्म ‘खामोशी द म्यूजिकल’ में मनीषा कोइराला को उनके करियर के बेहतरीन किरदार में पेश किया। इसके बाद ऐश्वर्या राय को हिंदी सिनेमा की नंबर वन हीरोइन भंसाली की फिल्मों ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘देवदास’ और ‘गुजारिश’ ने ही बनाया। सोनम कपूर को भी भंसाली ने ही लॉन्च किया। इस कोशिश में भले वह असफल रहे हों, लेकिन इसके बाद दीपिका की असली दमक सिनेमा ने भंसाली की फिल्मों ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ में ही देखी। ये दमक ऐसी है कि इससे छिटकने के बाद से दीपिका अब तक अपनी अगली हिट फिल्म की राह नहीं पकड़ पाई हैं। ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में बारी आलिया भट्ट की है।

आलिया भट्ट को हिंदी सिनेमा के प्रशंसक एक नाज नखरे वाली युवती के रूप में देखते रहे हैं। कम निर्देशकों ने ही आलिया से वह कराया जिसकी उनमें पूरी काबिलियत है। ‘हाईवे’, ‘उड़ता पंजाब’ और ‘राजी’ के बाद आलिया के करियर का नया अध्याय फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ से शुरू होने जा रहा है। बीते साल रिलीज हुआ फिल्म का टीजर देखकर आशंकाएं जताने वाले भी अब फिल्म का ट्रेलर देखकर अपना मत बदल रहे हैं। ट्रेलर में जो कुछ है उसके बारे में बताना इसे देखने का मजा किरकिरा कर सकता है लेकिन ट्रेलर देखकर ये तो तय है कि जो भी महिलाएं ये ट्रेलर देखेंगी, वे फिल्म देखने से खुद को रोक नहीं पाएंगी। ये स्त्री शक्ति की फिल्म है। स्त्री समृद्धि की फिल्म है और स्त्री सम्मान की फिल्म है।

फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का ट्रेलर संजय लीला भंसाली के सिनेमा की एक और खासियत भी दिखाने वाला है। और, वह है उनकी फिल्मों में सहयोगी कलाकारों के यादगार किरदार। फिल्म में अजय देवगन तो एक बहुत ही दमदार भूमिका में हैं ही, फिल्म में विजय राज का किरदार भी लोगों के जेहन में बरसों बरस याद रह जाने वाला है। इस ट्रेलर का असली सरप्राइज वह ही होने वाले हैं।

विस्तार

निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली की सिनेमा में आने की रजत जयंती पूरी होने का तोहफा उनके प्रशंसकों को शुक्रवार को मिलने वाला है। उनकी दसवीं फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का ट्रेलर रिलीज होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। लेकिन, उससे पहले यहां मुंबई में देश भर से आए चुनिंदा पत्रकारों ने इस ट्रेलर की मुंहदिखाई की और जिसने भी ये ट्रेलर देखा तो दो चीजों की तारीफ किए बिना नहीं रह सका। एक तो संजय लीला भंसाली का सिनेमा में महिला किरदारों को लगातार उनके पूरे आभामंडल के साथ पेश करने की परंपरा जारी रखना और दूसरा फिल्म में अजय देवगन का निभाया गया मुंबई के डॉन रहे करीम लाला का किरदार। फिल्म के ट्रेलर उन दूसरी भारतीय भाषाओं में भी बनाए गए हैं जिनमें ये फिल्म रिलीज होने वाली है। खासतौर से इनमें से तेलुगू में बना ट्रेलर देखकर यही लगता है कि ये हिंदी सिनेमा की ‘पुष्पा पार्ट वन’ की कामयाबी को सलामी है।

image Source

Enable Notifications OK No thanks