जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में वाहन खाई में गिरा, पांच लोगों की मौके पर ही मौत, अन्य की तलाश जारी 


अमर उजाला नेटवर्क, किश्तवाड़
Published by: विमल शर्मा
Updated Thu, 03 Feb 2022 06:23 PM IST

सार

किश्तवाड़ जिले के केशवान नागड़ना इलाके बारिश और बर्फबारी होने के कारण सड़क पर भारी फिसलन पैदा हो गई। इससे वीरवार देर शाम एक वाहन खाई में जा गिरा। इसमें मौके पर पांच लोगों की मौत हो गई। 

किश्तवाड़ हादसा में गिरा वाहन
– फोटो : संवाद

ख़बर सुनें

किश्तवाड़ जिले के केशवान नागड़ना इलाके में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। देर शाम हुए हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद इलाके में बचाव कार्य जारी है। अधिकारियों के मुताबिक एक व्यक्ति इसमें घायल हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि केशवान नागड़ना इलाके में सुबह से ही बारिश और बर्फबारी जारी है।

सड़क में फिसलन होने के कारण वाहन गहरी खाई में गिर गया। इसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत और एक व्यक्ति घायल हो गया। उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। मरने वालों की पहचान लतीफ बल्कि, रहमान बट, इरफान, गुलाम हसन, अट्टा मोहम्मद के तौर पर हुई है। 
 

विस्तार

किश्तवाड़ जिले के केशवान नागड़ना इलाके में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। देर शाम हुए हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद इलाके में बचाव कार्य जारी है। अधिकारियों के मुताबिक एक व्यक्ति इसमें घायल हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि केशवान नागड़ना इलाके में सुबह से ही बारिश और बर्फबारी जारी है।

सड़क में फिसलन होने के कारण वाहन गहरी खाई में गिर गया। इसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत और एक व्यक्ति घायल हो गया। उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। मरने वालों की पहचान लतीफ बल्कि, रहमान बट, इरफान, गुलाम हसन, अट्टा मोहम्मद के तौर पर हुई है। 

 

image Source

Enable Notifications OK No thanks