जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक दहशतगर्द ढेर


अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर
Published by: विमल शर्मा
Updated Wed, 02 Feb 2022 12:17 PM IST

सार

शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की सूचना के बाद तलाशी अभियान चलाया। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इलाके में सुरक्षाबल तैनात हैं।  

घाटी में तैनात जवान।
– फोटो : एएनआई

ख़बर सुनें

शोपियां जिले के नौपोरा नदीगाम में आतंकियों की सूचना के बाद तलाशी अभियान चलाया गया। कई लोगों से पूछताछ की भी गई। इस बीच  जब एक इलाके में सुरक्षाबल पहुंचे तो वहां मौजूद आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। सूत्रों के मुताबिक एक आतंकी मारा गया है। दरअसल सुरक्षाबलों को इलाके में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिल रही थी। संयुक्त अभियान चलाया गया। इससे पहले 27 जनवरी बुधवार को शोपियां जिले के ही चक नौगाम इलाके में मुठभेड़ हुई थी।

कई घंटे तक चली फायरिंग में तीन जवान घायल हो गए। अंधेरे का फायदा उठाते हुए पाकिस्तानी समेत दो आतंकी मौके से भाग निकले। आतंकियों की तलाश में पूरे इलाके में अभियान चल रहा था। नौगाम इलाके में एक इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों ने अभियान चलाया।

पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने सेना और सीआरपीएफ  के साथ मिलकर घर-घर तलाशी शुरू की। तलाशी शुरू होते ही आतंकियों ने एडवांस पार्टी के जवानों पर ताबड़तोड़  फायरिंग शुरू कर दी जिसमें सेना के तीन जवान घायल हो गए। जवानों द्वारा भी मुंहतोड़ जवाब दिया गया। इस बीच अंधेरे के चलते रात में अभियान स्थगित कर दिया गया। 

अनुच्छेद 370 हटने के बाद प्रदेश में 439 आतंकी मारे गए 

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में बताया कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद 439 आतंकवादी मारे गए। इस अवधि के दौरान 98 नागरिकों की जान चली गई जबकि 109 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं। प्रदेश में 541 आतंकी घटनाएं दर्ज की गई। 

विस्तार

शोपियां जिले के नौपोरा नदीगाम में आतंकियों की सूचना के बाद तलाशी अभियान चलाया गया। कई लोगों से पूछताछ की भी गई। इस बीच  जब एक इलाके में सुरक्षाबल पहुंचे तो वहां मौजूद आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। सूत्रों के मुताबिक एक आतंकी मारा गया है। दरअसल सुरक्षाबलों को इलाके में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिल रही थी। संयुक्त अभियान चलाया गया। इससे पहले 27 जनवरी बुधवार को शोपियां जिले के ही चक नौगाम इलाके में मुठभेड़ हुई थी।

कई घंटे तक चली फायरिंग में तीन जवान घायल हो गए। अंधेरे का फायदा उठाते हुए पाकिस्तानी समेत दो आतंकी मौके से भाग निकले। आतंकियों की तलाश में पूरे इलाके में अभियान चल रहा था। नौगाम इलाके में एक इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों ने अभियान चलाया।

पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने सेना और सीआरपीएफ  के साथ मिलकर घर-घर तलाशी शुरू की। तलाशी शुरू होते ही आतंकियों ने एडवांस पार्टी के जवानों पर ताबड़तोड़  फायरिंग शुरू कर दी जिसमें सेना के तीन जवान घायल हो गए। जवानों द्वारा भी मुंहतोड़ जवाब दिया गया। इस बीच अंधेरे के चलते रात में अभियान स्थगित कर दिया गया। 

अनुच्छेद 370 हटने के बाद प्रदेश में 439 आतंकी मारे गए 

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में बताया कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद 439 आतंकवादी मारे गए। इस अवधि के दौरान 98 नागरिकों की जान चली गई जबकि 109 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं। प्रदेश में 541 आतंकी घटनाएं दर्ज की गई। 

image Source

Enable Notifications OK No thanks