कर्नाटक बैंक ने एफडी पर बढ़ाई ब्याज दर, वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 0.50 फीसदी तक का ब्याज, देखें नए रेट्स


नई दिल्ली. रूस-यूक्रेन युद्ध और अन्य वैश्विक परिस्थितियों के कारण बढ़ी महंगाई को रोकने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने 2 महीने में 2 बार रेपो रेट बढ़ाई थी. इसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ा. हालांकि, बैंकों द्वारा ईएमआई बढ़ाए जाने के साथ-साथ एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरें भी बढ़ाई जा रही हैं. इसी फेहरिस्त में एक नया नाम कर्नाटक बैंक का शामिल हुआ है.

बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की जमा वाली एफडी के ब्याज पर 10 बेसिस पॉइंट यानी 0.10 फीसदी की वृद्धि की है. यह ब्याज दरें 1 जुलाई से लागू हो जाएंगी. बैंक ने घरेलू एफडी और एनआरई रुपी टर्म डिपॉजिट  पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं.

ये भी पढ़ें- ट्रिपल A रेटिंग वाली NBFC ने फिर बढ़ाया फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर ब्‍याज, कल से लागू होगी नई दर

क्या हैं नई ब्याद दरें
बैंक द्वारा एफडी की ब्याज दरों में 10 बेसिस पॉइंट की वृद्धि के बाद अब 1-2 साल की एफडी पर 5.35 फीसदी का ब्याज और 2 साल से अधिक से 5 साल की एफडी पर 5.50 फीसदी की ब्याज मिलेगा. इसके अलावा 1-5 साल की अवधि वाली घरेलू एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 0.40 फीसदी और 5-10 साल वाली एफडी पर 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज मिलेगा. वहीं, 1 साल से कम की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाला अतिरिक्त ब्याज अब बैंक ने बंद कर दिया है. बैंक 2 करोड़ से कम की एफडी में प्रीमैच्योर विड्रॉल पर कोई पैनल्टी नहीं लगाता है.

ये भी पढ़ें- 1 जुलाई से म्‍यूचुअल फंड में निवेश का नया नियम, ज्‍यादा सुरक्षित होगा निवेशकों का पैसा, फंड का अलॉटमेंट भी जल्‍दी होगा

अन्य टेन्योर वाली एफडी पर ब्याज दरें
बैंक 7 से 45 दिन की अवधि वाली एफडी पर 3.40 फीसदी, 46 से 90 दिनों की अवधि वाली एफडी पर 4.90 फीसदी, 91 दिनों से लेकर 364 दिनों तक की एफडी पर 5.00 फीसदी,1 से 2 साल की एफडी पर 5.25 फीसदी, 2 से 5 साल तक की एफडी पर 5.40 फीसदी, 5 से 10 साल तक की एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज देता है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 1-2 साल के वाली एफडी पर 5.65 फीसदी, 2-5 साल वाली एफडी के लिए 5.80 फीसदी और 5-10 वाली एफडी पर 6 फीसदी का ब्याज मिलेगा.

एनआरआई रुपी टर्म डिपॉजिट
यहां 1-2 साल की एफडी पर 5.35 फीसदी. 2 से 5 साल की एफडी पर 5.50 और 5 से 10 साल की एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- काम की बात : रिटायरमेंट में बाद चाहते हैं फाइनेंशियल फ्रीडम? 10 साल में जुटाएं ₹1 करोड़ का फंड, जानें कैसे

बचत खाते पर ब्याज
बैंक 50 लाख रुपये तक के बैलेंस वाले बचत खाते पर 2.75 फीसदी, 50 लाख से अधिक से 1 करोड़ रुपये तक के बचत खाते पर 3.50 फीसदी और 1 करोड़ रुपये से अधिक के बचत खाते पर 4.50 फीसदी ब्याज देता है.

Tags: Business news, Business news in hindi, Fixed deposits, Interest Rates

image Source

Enable Notifications OK No thanks