Karnataka Hijab row: हिजाब विवाद पर आया जावेद अख्तर का बयान, बोले-लड़कियों को धमकाने वाले गुंडों से पूछता हूं, क्या ये मर्दानगी है?


कर्नाटक के उडुपी जूनियर कॉलेज में हिजाब को लेकर शुरू हुआ विवाद अब देशभर में गूंज रहा है। राजनेता से लेकर तमाम बॉलीवुड सितारों ने इसपर अपनी राय रखी है। अब मशहूर गीतकार जावेद अख्तर का भी इस मामले में रिएक्शन सामने आया है। अख्तर ने इसे बेहद अफसोसजनक करार दिया है।

अपने ट्वीट में जावेद अख्तर ने लिखा- मैं कभी हिजाब के पक्ष में नहीं रहा। मैं अब भी उस पर कायम हूं, साथ ही मैं उन लड़कियों के छोटे ग्रुप को डराने धमकाने की कोशिश करने वाले गुंडों की निंदा करता हूं। क्या यही उनकी “मर्दानगी” है। अफसोस की बात है।

 

रिचा चड्ढा ने बताया ‘कायरों का झुंड’

जावेद अख्तर से पहले रिचा चड्ढा ने भी ट्वीट किया, अपने लड़कों को बेहतर तरीके से आगे बढ़ाएं। कायरों का एक झुंड अकेली छात्रा पर हमला करने को गर्व समझ रहा है। ये शर्मनाक है। आने वाले कुछ सालों में ये सभी बेरोजगार, निराश और दरिद्र हो जाएंगे। ऐसों के लिए कोई सहानुभूति नहीं कोई मुक्ति नहीं। मैं इस तरह की घटनाओं पर थूकती हूं।

क्या है विवाद

जनवरी में उडुपी के ए कॉलेज में कुछ छात्राओं को हिजाब पहनने की वजह से कक्षा में प्रवेश नहीं दिया गया था। इस मामले को लेकर एक छात्रा ने कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर की और हिजाब पहनकर कक्षा में जाने की इजाजत मांगी थी। इसी बीच कर्नाटक के एक कॉलेज का वीडियो सामने आया। जहां एक लड़की कॉलेज में हिजाब पहनकर आती है। तभी छात्रों की भीड़ लड़की को ओर बढ़ती है और जय श्री राम के नारे लगाती है, इसके बाद लड़की भी जवाब में अल्ला हो अकबर बोलकर जवाब देती है। पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के बीच कर्नाटक के हिजाब विवाद के कारण देश की सियासत गरमा चुकी है। राजनीतिक इस मौके को भुनाने में लगे हैं। 





Source link

Enable Notifications OK No thanks