Kashmir Target Killing: पुलवामा में आतंकियों ने फिर दो गैर स्थानीय लोगों को बनाया निशाना, दोनों अस्पताल में भर्ती


अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर
Published by: kumar गुलशन कुमार
Updated Mon, 04 Apr 2022 03:27 PM IST

सार

पुलवामा में सोमवार को फिर आतंकियों ने दो गैर स्थानीय लोगों को गोली मार घायल कर दिया। दोनों घायलों को एसएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आतंकियों की तलाश जारी है।

ख़बर सुनें

पुलवामा में सोमवार को फिर आतंकियों ने दो गैर स्थानीय लोगों को निशाना बनाया है। दहशतगर्दों ने जिले के लजोरा में दो लोगों को गोली मार कर घायल कर दिया। दोनों घायलों को एसएमएच अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दोनों घाटी के बाहर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही उन पर शिकंजा कस लिया जाएगा।

इससे पहले रविवार की शाम को पुलवामा जिले के ही लिट्टर इलाके में पोल्ट्री की गाड़ी लेकर आए दो गैर-कश्मीरियों को आतंकियों ने गोली मार दी थी। घायलावस्था में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पंजाब के पठानकोट के रहने वाले हैं। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। घटना को लेकर आईजी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि पूरे इलाके में दबिश दी जा रही है। जल्द ही हमला करने वाले आतंकियों को या तो धर दबोचा जाएगा या फिर उन्हें मार गिराया जाएगा।

विस्तार

पुलवामा में सोमवार को फिर आतंकियों ने दो गैर स्थानीय लोगों को निशाना बनाया है। दहशतगर्दों ने जिले के लजोरा में दो लोगों को गोली मार कर घायल कर दिया। दोनों घायलों को एसएमएच अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दोनों घाटी के बाहर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही उन पर शिकंजा कस लिया जाएगा।

इससे पहले रविवार की शाम को पुलवामा जिले के ही लिट्टर इलाके में पोल्ट्री की गाड़ी लेकर आए दो गैर-कश्मीरियों को आतंकियों ने गोली मार दी थी। घायलावस्था में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पंजाब के पठानकोट के रहने वाले हैं। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। घटना को लेकर आईजी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि पूरे इलाके में दबिश दी जा रही है। जल्द ही हमला करने वाले आतंकियों को या तो धर दबोचा जाएगा या फिर उन्हें मार गिराया जाएगा।



Source link

Enable Notifications OK No thanks