टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़: घाटी में लश्कर के आठ आतंकी मददगार गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्रीनगर
Published by: Vikas Kumar
Updated Sat, 19 Mar 2022 09:46 PM IST

सार

ये लोग घाटी में सक्रिय आतंकियों तक रसद पहुंचाने, उन्हें आश्रय देने, टेरर फंडिंग के साथ युवाओं को हाइब्रिड आतंकवादियों के रूप में काम करने के लिए उकसाते थे। ये सभी आरोपी लश्कर के कमांडर रियाज अहमद डार निवासी सदरगुंड (पुलवामा) के संपर्क में थे और उसके निर्देश पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम कर रहे थे। 

ख़बर सुनें

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए लश्कर-ए-ताइबा के आठ आतंकी मददगारों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक पिस्तौल, मैगजीन और 40 कारतूस के बरामद किए गए हैं। पुलवामा में पकड़े गए मददगार आतंकी कमांडर रियाज अहमद के इशारों पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम कर रहे थे। 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया पुलवामा में पकड़े गए छह आतंकी मददगारों की पहचना राउफ अहमद लोन निवासी लेल्हार, आकिब मकबूल भट अलूचीबाग, जावेद अहमद डार, सज्जाद अहमद डार काकापोरा, अर्शीद अहमद मीर और रमीज राजा निवासी परिगाम के रूप में हुई है। ये लोग घाटी में सक्रिय आतंकियों तक रसद पहुंचाने, उन्हें आश्रय देने, टेरर फंडिंग के साथ युवाओं को हाइब्रिड आतंकवादियों के रूप में काम करने के लिए उकसाते थे। ये सभी आरोपी लश्कर के कमांडर रियाज अहमद डार निवासी सदरगुंड (पुलवामा) के संपर्क में थे और उसके निर्देश पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम कर रहे थे। इनके खिलाफ काकापोरा थाने में मामला दर्ज किया गया है।

वहीं, शोपियां के अलूरा गांव में पुलिस और सेना के संयुक्त नाके के दौरान दो आतंकी मददगारों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान समीर अहमद भट मंजिमपोरा और मुश्ताक अहमद लोन कूटपोरा (शोपियां) के रूप में हुई है। ये दोनों लश्कर के लिए काम करते हैं। इमाम साहिब पुलिस थाने में मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। 

विस्तार

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए लश्कर-ए-ताइबा के आठ आतंकी मददगारों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक पिस्तौल, मैगजीन और 40 कारतूस के बरामद किए गए हैं। पुलवामा में पकड़े गए मददगार आतंकी कमांडर रियाज अहमद के इशारों पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम कर रहे थे। 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया पुलवामा में पकड़े गए छह आतंकी मददगारों की पहचना राउफ अहमद लोन निवासी लेल्हार, आकिब मकबूल भट अलूचीबाग, जावेद अहमद डार, सज्जाद अहमद डार काकापोरा, अर्शीद अहमद मीर और रमीज राजा निवासी परिगाम के रूप में हुई है। ये लोग घाटी में सक्रिय आतंकियों तक रसद पहुंचाने, उन्हें आश्रय देने, टेरर फंडिंग के साथ युवाओं को हाइब्रिड आतंकवादियों के रूप में काम करने के लिए उकसाते थे। ये सभी आरोपी लश्कर के कमांडर रियाज अहमद डार निवासी सदरगुंड (पुलवामा) के संपर्क में थे और उसके निर्देश पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम कर रहे थे। इनके खिलाफ काकापोरा थाने में मामला दर्ज किया गया है।

वहीं, शोपियां के अलूरा गांव में पुलिस और सेना के संयुक्त नाके के दौरान दो आतंकी मददगारों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान समीर अहमद भट मंजिमपोरा और मुश्ताक अहमद लोन कूटपोरा (शोपियां) के रूप में हुई है। ये दोनों लश्कर के लिए काम करते हैं। इमाम साहिब पुलिस थाने में मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks