KRK Son Faisal on Twitter: केआरके के बेटे फैसल की ट्विटर पर एंट्री, अभिषेक बच्चन बोले- इस भसड़ में स्वागत है


खुद को फिल्मक्रिटिक और प्रड्यूसर कहने वाले कमाल आर खान यानी भले ही मुंबई में नहीं रहते हों लेकिन बॉलीवुड के गलियारों में हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। केआरके हमेशा बॉलिवुड सिलेब्स और फिल्मों के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणियां करते रहते हैं। अब केआरके के बेटे फैसल आर कमाल भी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर पर आ गए हैं। अभिषेक बच्चन ने फैसल का ट्विट पर स्वागत किया है।

क्या बोले अभिषेक बच्चन?
Kamaal R Khan ने ट्वीट किया, ‘फाइनली मेरे बेटे फैसल आर खान ने ट्विटर जॉइन कर लिया है।’ इस ट्वीट के जवाब में अभिषेक बच्चन ने कॉमेंट करते हुए कहा, ‘इस भसड़ में स्वागत है फैसल।’ इसके जवाब में फैसल ने हार्ट इमोजी के साथ लिखा, ‘थैंक्यू सर’। इसके बाद अभिषेक ने कहा, ‘मेहनत करो, अपने पैरंट्स को गर्व महसूस कराओ और हमेशा पॉजिटिव रहो।’

Abhishek Bachchan Tweet

अभिषेक बच्चन का ट्वीट

लोग ले रहे मजे
फैसल के लिए Abhishek Bachchan का मेसेज लिखना इसलिए लोगों को दिलचस्प लग रहा है क्योंकि पहले कई बार अभिषेक और कमाल ट्विटर पर एक-दूसरे की खिंचाई कर चुके हैं। लोग इस पर काफी मजे ले रहे हैं। यहां तक तो कई लोगों ने लिखा है कि लगता है कि अभिषेक को कमाल आर खान से डर लगता है।
Khuda Haafiz 2: बड़बोले KRK ने ‘खुदा हाफिज 2’ देखकर कहा – आ थू! विद्युत जामवाल को बताया ‘गरीबों का टाइगर श्रॉफ’
अभिषेक भी नहीं खिंचाई में पीछे
बता दें कि कुछ दिनों पहले केआरके ने ट्विटर पर घोषणा की थी कि उनकी बायॉग्रफी आने वाली है। इस पर अभिषेक ने कॉमेंट किया था, ‘बधाई कमाल आर खान और हमें भगवान बचाए।’ अभिषेक के इस कॉमेंट पर लोगों ने खूब मजे लिए थे। इससे भी पहले दोनों ने एक-दूसरे की खिंचाई की थी। अभिषेक ने एक मलयाली फिल्म की तारीफ की थी जिस पर केआरके ने तंज करते हुए कहा था कि आप बॉलीवुड वाले भी कभी अच्छी फिल्म बना देना। इसके जवाब ने अभिषेक ने मजे लेते हुए कहा, ‘प्रयास करेंगे। आपने बनाई थी ना देशद्रोही।’
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की Brahmāstra का ट्रेलर देख KRK ने उड़ाया Mouni Roy का मजाक, बोले- एलियंस के लिए बनी ये फिल्म
क्या हुआ था ‘देशद्रोही’ का हाल
बता दें कि केआरके ने साल 2008 में फिल्म ‘देशद्रोही’ बनाई थी जिसमें केआरके के अलावा मनोज तिवारी, हर्षिता भट्ट और ग्रेसी सिंह मुख्य भूमिकाओं में थे। फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी और लोगों ने केआरके की एक्टिंग का बहुत मजाक उड़ाया गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर केवल 80 लाख रुपये का बिजनस किया था।

image Source

Enable Notifications OK No thanks