बॉलिवुड के लिए KRK ने कही ऐसी बात तो अभिषेक ने भी दिया तगड़ा जवाब- आपने भी बनाई थी ना.. देशद्रोही!


ऐक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर कमाल राशिद खान (KRK) अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। शायद ही कोई ऐसा मुद्दा होता है, जिस पर वो अपनी राय नहीं रखते! इस बार उन्होंने ऐक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से पंगा ले लिया, लेकिन जूनियर बच्चन भी कहां पीछे हटने वाले थे, उन्होंने भी KRK को तगड़ा जवाब दे डाला। उनके ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। आइये आपको बताते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

दरअसल, करीब 3 घंटे पहले अभिषेक बच्चन ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में ‘वाशी’ (Vaashi) फिल्म का पोस्टर दिखाई दे रहा है। उन्होंने इस फिल्म और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की जमकर तारीफ की। ऐक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की एक और अद्भुत फिल्म’। इसके साथ ही अभिषेक ने पूरी कास्ट एंड क्रू को भी गुड लक कहा।

बॉलिवुड को साधा निशाना

अब इस ट्वीट पर KRK ने बॉलिवुड को निशाना साधा है। उन्होंने अभिषेक के ट्वीट को रीट्विट करते हुए लिखा, ‘भाई कभी आप बॉलिवुड वाले भी कोई अद्भुत फिल्म बना देना!’ इसके साथ हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी लगाया।

अभिषेक बच्चन ने दिया जवाब

KRK के इस ट्वीट के बाद अभिषेक बच्चन भी चुप नहीं बैठे। उन्होंने KRK को करारा जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ‘प्रयास करेंगे. आपने बनाई थी ना… देशद्रोही।’ अब ये बात तो जगजाहिर है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटी थी।

KRK ने फिर किया ट्वीट

ये सिलसिला यही नहीं रुका। जब अभिषेक बच्चन ने उनकी फिल्म का नाम ले लिया तो KRK भी पीछे नहीं हटे। उन्होंने फिर ट्वीट किया, ‘हाहाहा! मेरी फिल्म के बजट (1.5 करोड़) से ज्यादा तो आप लोगों के मेकअप मैन का बजट होता है। दूसरी फिल्म आप बॉलिवुड वालों ने बनाने नहीं दी। नहीं तो ब्लॉकबस्टर भी बनाकर दिखा देता!’

2008 में रिलीज हुई थी ‘देशद्रोही’
फिलहाल ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और लोग चटकारे लेकर इसे पढ़ रहे हैं। ‘देशद्रोही’ फिल्म की बात करें तो ये साल 2008 में रिलीज हुई थी। इसमें लीड रोल में खुद KRK के साथ ग्रेसी सिंह, हर्षिता भट्ट, रंजीत, यशपाल शर्मा सहित कई स्टार्स थे।

‘वाशी’ का आया फर्स्ट लुक पोस्टर
जिस फिल्म के पोस्टर को अभिषेक बच्चन ने शेयर किया है, उसकी बात करें तो इसका फर्स्ट लुक सामने आया है। इसका पोस्टर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इसमें Tovino और कीर्ति सुरेश वकील के लुक में नजर आ रहे हैं।

Kamaal R Khan and abhishek bachchan twitter war

image Source

Enable Notifications OK No thanks