हिमाचल: एनएचपीसी की निर्माणाधीन टनल में फिर से लीकेज, मजदूरों ने भाग कर बचाई जान


संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Published by: अरविन्द ठाकुर
Updated Fri, 15 Apr 2022 10:38 PM IST

सार

एनएचपीसी चरण दो की इस टनल में जगह-जगह लीकेज हो रही है। जिस कारण इसका निर्माण कार्य समय पर पूरा नहीं हो पा रहा है। टनल का निर्माण पिछले 24 साल से हो रहा है।

ख़बर सुनें

कुल्लू जिले की पार्वती घाटी के शिल्हा में बन रही एनएचपीसी चरण दो की निर्माणाधीन टनल में फिर से लीकेज हो गई। लीकेज के दौरान आई बाढ़ से टनल के भीतर मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई और भाग कर जान बचाई। बताया जा रहा है टनल के भीतर दर्जनों कामगार काम कर थे। करीब 32 किलोमीटर लंबी बन रही टनल में हुई घटना से मजदूर सहमे हुए हैं। टनल के भीतर हुए भारी लीकेज का एक वीडियो वायरल हो गया है।

जिसमें बाढ़ जैसी स्थिति के बीच एक दूसरे को भागने को आवाज दी जा रही है। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक हफ्ते के भीतर यह दूसरी घटना है। लीकेज के साथ आए मलबे से टनल दलदल बन गई। घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है। टनल का निर्माण गेमन कंपनी द्वारा किया जा रहा है। वहीं घटना को लेकर गैमन कंपनी के मैनेजर विकास भारद्वाज से फोन पर बात करनी चाही, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। 

उल्लेखनीय है कि एनएचपीसी चरण दो की इस टनल में जगह-जगह लीकेज हो रही है। जिस कारण इसका निर्माण कार्य समय पर पूरा नहीं हो पा रहा है। टनल का निर्माण पिछले 24 साल से हो रहा है। टनल का निर्माण मणिकर्ण के शिल्हा से सैंज के सिउंड के बीच हो रहा है, जिसकी लंबाई करीब 32 किलोमीटर है।

विस्तार

कुल्लू जिले की पार्वती घाटी के शिल्हा में बन रही एनएचपीसी चरण दो की निर्माणाधीन टनल में फिर से लीकेज हो गई। लीकेज के दौरान आई बाढ़ से टनल के भीतर मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई और भाग कर जान बचाई। बताया जा रहा है टनल के भीतर दर्जनों कामगार काम कर थे। करीब 32 किलोमीटर लंबी बन रही टनल में हुई घटना से मजदूर सहमे हुए हैं। टनल के भीतर हुए भारी लीकेज का एक वीडियो वायरल हो गया है।

जिसमें बाढ़ जैसी स्थिति के बीच एक दूसरे को भागने को आवाज दी जा रही है। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक हफ्ते के भीतर यह दूसरी घटना है। लीकेज के साथ आए मलबे से टनल दलदल बन गई। घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है। टनल का निर्माण गेमन कंपनी द्वारा किया जा रहा है। वहीं घटना को लेकर गैमन कंपनी के मैनेजर विकास भारद्वाज से फोन पर बात करनी चाही, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। 

उल्लेखनीय है कि एनएचपीसी चरण दो की इस टनल में जगह-जगह लीकेज हो रही है। जिस कारण इसका निर्माण कार्य समय पर पूरा नहीं हो पा रहा है। टनल का निर्माण पिछले 24 साल से हो रहा है। टनल का निर्माण मणिकर्ण के शिल्हा से सैंज के सिउंड के बीच हो रहा है, जिसकी लंबाई करीब 32 किलोमीटर है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks