भारत के अभी तक के सबसे बड़े IPO की लिस्ट, नंबर 1 पर कब्जा करेगा LIC


नई दिल्ली. LIC का आईपीओ 4 मई को आम निवेशकों के लिए खुल जाएगा. इसके लिए 9 मई तक अप्लाई किया जा सकेगा. हालांकि सरकार ने इस इश्यू का साइज़ 5 फीसदी से घटाकर 3.5 फीसदी कर दिया है, लेकिन अभी भी LIC का आईपीओ भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ होने जा रहा है. सरकार इसके कुल 22.13 करोड़ शेयर इस आईपीओ के जरिए बेचेगी. इस तरह करीब 20,557 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. पहले सरकार इससे तकरीबन 60,000 करोड़ रुपये जुटाना चाह रही थी.

नंबर 1: रायटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक लिस्ट हो चुके शेयरों में सबसे बड़ा आईपीओ पेटीएम (One97 Communications Ltd.) का रहा है. इसका आईपीओ साइज 2.46 बिलियन डॉलर का था. यह आईपीओ का इश्यू प्राइस 2150 रुपये था, जबकि पहले ही दिन 1560.80 पर क्लोजिंग दी. यह पहले ही दिन 27.4 फीसदी गिर गया था.

ये भी पढ़ें – शेयर बाजार समेत बिजनेस जगत की तमाम बड़ी खबरें

नंबर 2: कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Ltd) ने आईपीओ के जरिए 2.05 बिलियन डॉलर जुटाए थे. यह शेयर 4 नवम्बर 2010 को लिस्ट होकर उसी दिन 39.8 फीसदी की तेजी के साथ 342.55 रुपये पर बंद हुआ था. इसका इश्यू प्राइस 245 रुपये था. इसने निवेशकों को मालामाल कर दिया था.

नंबर 3: एलआईसी के आईपीओ के लॉन्च होने तक जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (GENA) का आईपीओ देश का तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ है. इसने बाजार से 1.52 बिलियन डॉलर जुटाए थे. 25 अक्टूबर 2017 को यह शेयर लिस्ट हुआ और लिस्टिंग के ही दिन यह शेयर 52.1 फ़ीसदी फिसलकर 437.15 रुपए पर बंद हुआ था. इसका इश्यू प्राइस ₹912 था.

नंबर 4: 16 मार्च 2020 को भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हुआ एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड (SBI Cards) का शेयर देश का चौथा सबसे बड़ा आईपीओ रहा है. कंपनी ने बाजार से 1.39 बिलियन डॉलर जुटाए थे. इसके आईपीओ का इश्यू प्राइस ₹755 था. पहले ही दिन खुलने के बाद यह स्टॉक 9.7 फ़ीसदी गिरकर 681.4 पर बंद हुआ था.

नंबर 5: भारत के इतिहास का अब तक का पांचवां सबसे बड़ा आईपीओ रिलायंस पावर लिमिटेड का रहा है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने बाजार से 1.36 बिलियन डॉलर उठाए थे. इसका इश्यू प्राइस ₹450 था. 11 फरवरी 2008 को लिस्ट होने वाले दिन इसका शेयर 48.3 फ़ीसदी गिरकर 232.69 पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें – LIC IPO GMP: तेजी बढ़ रहा आईपीओ का ग्रे मार्केट भाव

नंबर 6: अब तक का नंबर 6 का सबसे बड़ा आईपीओ न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड था. इस कंपनी ने आईपीओ के जरिए 1.29 बिलियन डॉलर की रकम बाजार से उठाई थी. ₹800 इसका इश्यू प्राइस था, जबकि 13 नवंबर 2017 को लिस्टिंग वाले दिन ही यह शेयर 54.6 फ़ीसदी गिरकर 363.55 रुपए पर बंद हुआ.

नंबर 7: 23 जनवरी 2021 को जोमैटो लिमिटेड का आईपीओ लिस्ट हुआ था. इसने बाजार से 1.26 बिलियन डॉलर उठाए थे. निवेशकों को आईपीओ ₹76 प्रति शेयर के हिसाब से मिला था. लिस्टिंग के दिन ही इसमें 65.8 फ़ीसदी का उछाल आया और यह ₹126 पर बंद हुआ. यह अब तक का सातवां सबसे बड़ा आईपीओ रहा है.

नंबर 8: 1.24 बिलियन डॉलर रकम उठाने के लिए डीएलएफ लिमिटेड ने अपना आईपीओ बाजार में उतारा था. इसे ₹525 प्रति शेयर के हिसाब से बेचा गया. 5 जुलाई 2007 को पहले ही दिन यह शेयर 8.5 फ़ीसदी चढ़कर 569.8 पर बंद हुआ. यह भारतीय इतिहास का आठवां सबसे बड़ा आईपीओ है.

नंबर 9: 17 नवंबर 2017 को एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस, जिसे कि अब एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के नाम से जाना जाता है, का आईपीओ लिस्ट हुआ था. इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने बाजार से 1.17 बिलियन डॉलर उठाए थे. कंपनी ने ₹290 प्रति शेयर के हिसाब से आईपीओ अलॉट किया था. लिस्टिंग के दिन इसका शेयर 344.6 रुपए पर बंद हुआ, मतलब 18.8 फ़ीसदी की बढ़त के साथ. यह देश का अब तक का नौंवा सबसे बड़ा आईपीओ है. एलआईसी के आईपीओ के बाद यह दसवें नंबर पर खिसक जाएगा.

नंबर 10: 3 अक्टूबर 2017 को एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का आईपीओ बाजार में लिस्ट हुआ था. इसमें अपने आईपीओ के जरिए 1.13 बिलियन डॉलर जुटाए थे. इसके आईपीओ का इश्यू प्राइस ₹700 था. पहले ही दिन इस स्टॉक ने 707.55 रुपए पर क्लोजिंग दी थी. इस दिन यह लगभग 1.1 फ़ीसदी रिटर्न दे रहा था. यह अब तक का देश का दसवां सबसे बड़ा आईपीओ है. एलआईसी का आईपीओ आने के बाद यह टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हो जाएगा.

Tags: Electricity, Power Crisis

image Source

Enable Notifications OK No thanks