Tata Motors की सेल में 74 फीसदी का इजाफा, लेकिन मारुति और Hyundai की बिक्री में गिरावट


Auto Companies Sales: वैसे तो भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर लगातार बुलंदियों को छू रहा है. भारत में ऑटो इंडस्ट्री की बढ़ती संभावनों को देखते हुए तमाम विदेशी कंपनियां भारत में एंट्री कर रही हैं. भारत की सड़कों पर आए दिन नई-नई कारों का काफिला देखने को मिल रहा है. नई कारों की वेटिंग लिस्ट लगातार लंबी होती जा रही है. वाहन निर्माता कंपनियों की बिक्री भी बढ़ रही है.

वाहन निर्माता कंपनियों ने अप्रैल महीने की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं. इस महीने टाटा मोटर्स की बिक्री में अच्छा-खासा इजाफा देखने को मिला है. लेकिन हुंडई और मारुति सुजुकी की बिक्री में गिरावट आई है.

टाटा मोटर्स ने कहा कि इस साल अप्रैल में उसकी कुल बिक्री 74 फीसदी बढ़कर 72,468 इकाई हो गई जबकि, पिछले साल अप्रैल में बिक्री का आंकड़ा 41,729 यूनिट थी.

यह भी पढ़ें- नए रूप और नई पावर के साथ आ रहा है TVS का स्कूटर, स्पीड भी होगी दमदार

कंपनी ने कहा है कि टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री 81 फीसदी बढ़कर 71,467 इकाई हो गई. यह पिछले साल अप्रैल में 39,401 इकाई थी. इस महीने डीलरों को कुल 41,587 यात्री वाहन भेजे गए जो अप्रैल, 2021 के मुकाबले 66 फीसदी अधिक हैं. इसी कड़ी में घरेलू बाजार में कंपनी के कर्मशियल वाहनों की बिक्री दोगुना होकर 29,880 इकाई पर पहुंच गई. पिछले साल यह आंकड़ा 14,306 इकाई था.

हुंडई की बिक्री में गिरावट
एक तरह जहां टाटा मोटर्स की बिक्री में इजाफा हुआ है वहीं, हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motors India) की बिक्री में गिरावट आई है. कंपनी का कहना है कि बीते महीने अप्रैल में उसकी कुल बिक्री पांच फीसदी घटकर 56,201 इकाई रह गई. जबकि, पिछले साल अप्रैल महीने में कंपनी ने 59,203 वाहन बेचे थे. घरेलू बिक्री के मामले में कंपनी ने इस साल अप्रैल में 44,001 इकाइयों की बिक्री की थी. पिछले साल यह आंकड़ा 49,002 इकाई थी. कंपनी ने कहा कि उसका आयात बढ़कर 12,200 इकाई हो गया जो पिछले वर्ष अप्रैल में 10,201 इकाई था.

मारुति सुजुकी की सेल भी कम हुई
हुंडई की तरह ही मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री में भी गिरावट दर्ज की घई है. कंपनी की थोक बिक्री अप्रैल में छह फीसदी घटकर 1,50,661 इकाई रह गई. पिछले साल अप्रैल में कंपनी ने 1,59,691 वाहन बेचे थे. हुंडई का कहना है कि अप्रैल में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री में 7 फीसदी की गिरावट आई है. इस गिरावट के साथ कंपनी की बिक्री 1,32,248 इकाई रह गई, जो पिछले साल 1,42,454 इकाई थी. कंपनी की छोटी कारों- आल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री 32 फीसदी घटकर 25,041 से 17,137 इकाई पर आ गई.

Tags: Auto sale, Maruti Suzuki, Tata Motors

image Source

Enable Notifications OK No thanks