List Of Prime Ministers Of India: आजादी से लेकर अब तक ये हैं भारत के 14 प्रधानमंत्री..


नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भारत के चौथे ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्हें सबसे ज्यादा सरकार चलाने का गौरव प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री सरकार का मुखिया होता है और किसी भी संवैधानिक ढ़ांचे में एक नींव का कार्य करता है। हमारे संविधान का अनुच्छेद 75 कहता है कि देश का एक प्रधानमंत्री होगा जो कैबिनेट मंत्रालय का नेता होगा। यह नेता यानी प्रधानमंत्री राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाएगा। अनुच्छेद 78 प्रधानमंत्री के उत्तरदायित्वों के विषय में जानकारी देता है और प्रधानमंत्री राष्ट्रपति व कैविनेट के बीच एक लिंक का कार्य करता है। देश को अब तक 14 प्रधानमंत्री (Prime Ministers Of India) मिले हैं और नरेंद्र मोदी 14वें प्रधानमंत्री के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं। नीचे दी लिस्ट में आप देश के सभी 14 प्रधानमंत्रियों के कार्यकाल के विषय में जान सकते हैं।

List Of Prime Ministers Of India: भारत के प्रधानमंत्रियों की लिस्ट

जवाहर लाल नेहरू
(15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964)

गुलजारी लाल नंदा (Interim Prime Minister)
(27 मई 1964 से 9 जून 1964)

लाल बहादुर शास्त्री
(9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966)

गुलजारी लाल नंदा (Interim Prime Minister)
(11 जनवरी 1966 से 24 जनवरी 1966)

इंदिरा गांधी
(24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977)

मोरारजी देसाई
(24 मार्च 1977 से 28 जुलाई 1979)

चौधरी चरण सिंह
(28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980)

इंदिरा गांधी
(14 जनवरी 1980 से 31 अक्टूबर 1984)

राजीव गांधी
(31 अक्टूबर 1984 से 2 दिसंबर 1989)

विश्वनाथ प्रताप सिंह
(2 दिसंबर 1989 से 10 नवंबर 1990)

चंद्रशेखर
(10 नवंबर 1990 से 21 जून 1991)

पी. वी. नरसिम्हा राव
(21 जून 1991 से 16 मई 1996)

अटल बिहारी वाजपेयी
(16 मई 1996 से 1 जून 1996)

एच. डी. देव गौड़ा
(1 जून 1996 से 21 अप्रैल 1997)

इंदर कुमार गुजराल
(21 अप्रैल 1997 से 19 मार्च 1998)

यह भी पढ़ें: Cabinet Ministers 2022 List: कौन हैं वर्तमान में मोदी कैबिनेट के मंत्री? यहां देखें पूरी लिस्ट

अटल बिहारी वाजपेयी
(19 मार्च 1998 से 22 मई 2004)

मनमोहन सिंह
(22 मई 2004 से 26 मई 2014)

नरेंद्र मोदी
(26 मई 2014 से अब तक)

Source link

Enable Notifications OK No thanks