Lock Upp Grand Finale Videos: ‘लॉकअप’ ग्रैंड फिनाले से कंगना का हसीन लुक, ट्रॉफी की पहली झलक से बोल्ड बालाओं का डांस, देखें सबकुछ


‘लॉकअप’ (Lockupp) के ग्रैंड फिनाले (Lock Upp Grand Finale) में एक से एक धमाकेदार परफॉर्मेंस होने वाली है। कंगना रनौत के शो लॉकअप का 7 मई 2022 ग्रैंड फिनाले (Lock Upp Kangana Show) हैं। ग्रैंड फिनाले से ऐक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut Lock Upp Grand Finale Look) का लुक, हसीनाओं के डांस परफॉर्मेंस और ‘लॉकअप सीजन 1’ की ट्रॉफी (LockUpp Trophy) की झलक समेत कई चीजें सामने आ चुकी हैं। आइए आपको ‘लॉकअप’ ग्रैंड फिनाले से पहले इस हसीन रात के सबसे खास पलों से रूबरू करवाते हैं।

ऐसी दिखती है लॉकअप की ट्रॉफी


ऑल्टबालाजी के इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘लॉकअप’ सीजन 1 की ट्रॉफी की झलक रिवील कर दी गई है। इस ट्रॉफी का डिजाइन शो के कॉन्सैप्ट पर ही बेस्ड है। जैसे जेल पर बने पुतले के हाथ में लॉकअप की लिखा हुआ है। इस ट्रॉफी को देख पूनम पांडे से लेकर तमाम कंटेस्टेंट की आंखे फटी रह जाती है।

कंगना रनौत का लुक


लॉकअप ग्रैंड फिनाले से कंगना रनौत का सिजलिंग लुक भी सामने आ चुका है। कंगना रनौत व्हाइट आउटफिट और शानदार हेयरस्टाइल और मेकअप के साथ ग्रैंड फिनाले के स्टेज पर धूम मचाने वाली हैं।

मुनव्वर फारूकी और पायल रोहतगी का डांस परफॉर्मेंस


मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) और पायल रोहतगी (Payal Rohatgi Dance VIDEO) का डांस वीडियो सामने आया है। दोनों ओरेंज आउटफिट में स्टेज पर धमाकेदार परफॉर्मेंस देते दिख रहे हैं।

अंजली, पायल रोहतगी, पूनम पांडे और सायशा शिंदे का जबरदस्त डांस


एक ही गाने और एक ही फ्रेम में चार-चार हसीनाओं का डांस परफॉर्मेंस भी दर्शकों को देखने को मिलने वाला है। अंजली, पायल रोहतगी, सेक्सी पूनम पांडे और सायशा शिंदे एक साथ ग्लैमरस अवतार में डांस परफॉर्मेंस देने वाले हैं।

अंजली अरोड़ा का डीजे वाले बाबू वाला डांस


रेड हॉट आउटफिट में लॉकअप फेम अंजली (Anjali Arora Dance) ने डीजे वाले बाबू पर गॉर्जियस डांस किया। उनका ये डांस धमाकेदार और जबरदस्त होने वाला है।

पूनम पांडे बनी परमसुंदरी


गोल्डन ड्रेस में पूनम पांडे सेक्सी डांस (Poonam Pandey Dance Video) परफॉर्मेंस देने वाली है। वह कृति सेनन के आइटम नंबर परम सुंदरी पर परफॉर्मेंस करती दिख रही हैं।

Lock Upp Grand Finale: कब और कहां देखें ‘लॉकअप’ का ग्रैंड फिनाले, कंगना रनौत के शो के विनर को मिलेगी इतनी मोटी रकम
सायशा शिंदे का सिजलिंग अवतार और डांस वीडियो


ब्लैक आउटफिट में सायशा शिंदे भी ‘लॉकअप’ के ग्रैंड फिनाले में आग लगाने वाली है। ये प्रोमो वीडियो इस बात का सबूत है।

सायशा शिंदे और अंजलि के बीच मुनव्वर ऐसे फंसे


सारा खान ने भी बिखेरा जलवा



image Source

Enable Notifications OK No thanks