LSG vs MI: केएल राहुल 7 साल से नॉन-स्टॉप रन बना रहे, हर सीजन में तिहरे शतक तक पहुंचे!


मुंबई. केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल इतिहास के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज माने जा सकते हैं. कई बार हालांकि उनके स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठे, लेकिन इसका उनकी बल्लेबाजी पर असर नहीं दिखा. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के एक मुकाबले में वे मुंबई इंडियंस के खिलाफ 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. इसके साथ उनके मौजूदा सीजन में 300 रन भी पूरे हो गए हैं. वे ऐसा करने वाले अभी सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं. वे लगातार 7वें सीजन में 300 रन के आंकड़े तक पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने 4 बार 500 से अधिक रन बनाए. हालांकि वे 2017 में नहीं खेले थे. समाचार लिखे जाने तक (LSG vs MI) लखनऊ ने 9 ओवर में एक विकेट पर 55 रन बना लिए हैं.

केएल राहुल के मौजूदा सीजन की बात की यह उनकी 8वीं पारी है. वे अब तक एक शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं. वे इस मैच में भी बड़ी पारी खेलने चाहेंगे. उन्होंने मौजूदा सीजन के एक मैच में मुंबई के ही खिलाफ नाबाद 103 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी. उनका स्ट्राइक रेट 138 का है. मौजूदा सीजन में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में जोस बटलर अभी टॉप पर हैं. राजस्थान के ओपनर बल्लेबाज ने 7 पारियों में 3 शतक और 2 अर्धशतक के सहारे 491 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 162 का है. वे 41 चौके और 32 छक्के लगा चुके हैं.

पिछले सीजन में 600 से अधिक रन बनाए

केएल राहुल आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स के कप्तान थे. टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, लेकिन राहुल ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 13 पारियों में 63 की औसत से 626 रन बनाए थे. 6 अर्धशतक लगाया था. स्ट्राइक रेट 139 का रहा था. इसके अलावा उन्होंने 2020 में 670, 2019 में 593, 2018 में 659 और 2016 में 397 रन बनाएए थे. वहीं 2015 में उन्होंने 9 मैच में 142 रन बनाए थे. वे ओवरऑल आईपीएल में 3 शतक और 28 अर्धशतक के साथ 3500 से अधिक रन बना चुके हैं.

IPL 2022: रोहित शर्मा की कप्तानी का सफर आज ही शुरू हुआ, 9 साल बाद फिर गंभीर सामने

आईपीएल में इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ, पीएसएल ओनर ने उमरान मलिक की तुलना पाक गेंदबाज से की

केएल राहुल का ओवरऑल टी20 का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार है. वे इस मुकाबले से पहले 179 मैच में 44 की औसत से 6007 रन बना चुके हैं. 5 शतक और 50 अर्धशतक लगाया है. यानी 55 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है. स्ट्राइक रेट 138 का रहा है. 500 से अधिक चौके और 240 से अधिक छक्के लगाए हैं. वे टी20 इंटरनेशनल में भी शतक लगाने वाले चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं. इससे उनकी क्षमता का अंदाजा लगाया जा सकता है.

Tags: IPL, IPL 2022, KL Rahul, Lucknow Super Giants, Mumbai indians, Rohit sharma

image Source

Enable Notifications OK No thanks