LSG vs MI: राहुल का तूफान और मुंबई को मिली लगातार 8वीं हार, रोहित के लिए टूर्नामेंट अब महज औपचारिकता


मुंबई. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का आईपीएल 2022 में खराब प्रदर्शन जारी है. आईपीएल 2022 में रविवार को उसे लगातार 8वीं हार मिली है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक मुकाबले में (LSG vs MI) उसे 36 रन से हराया. इसी के साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई का प्लेऑफ में पहुंचना अब असंभव है. यानी उसके बचे 6 मैच महज औपचारिकता ही हैं. लखनऊ ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 168 रन का संघर्षपूर्ण स्कोर खड़ा किया. कप्तान केएल राहुल ने नाबाद 103 रन बनाए. यह उनका मौजूदा सीजन का दूसरा शतक है. जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 132 रन ही बना सकी. यह लखनऊ की 8 मैचों में 5वीं जीत है. टीम पहली बार टूर्नामेंट में उतर रही है.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने सधी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.1 ओवर में 49 रन जोड़े. हालांकि ईशान आउट ऑफ फॉर्म दिखे. वे 20 गेंद पर सिर्फ 8 रन बना सके. वे एक भी बाउंड्री नहीं लगा सके. उनका विकेट रवि बिश्नोई को मिला. नंबर-3 पर उतरे डेवाल्ड ब्रेविस 5 गेंद पर 3 रन बनाकर मोहसिन खान का शिकार बने. सूर्यकुमार यादव भी फेल रहे. वे 7 गेंद पर 7 रन बनाकर आयुष बदोनी की गेंद पर आउट हुए. टीम ने 58 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे.

क्रुणाल ने दिया बड़ा झटका

रोहित शर्मा अच्छी लय में दिख रहे थे. लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पंड्या को उनकी पारी को बड़ा नहीं होने दिया. वे 31 गेंद पर 39 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया. इसके बाद तिलक वर्मा और कायरन पोलार्ड ने टीम को संभाला. तिलक ने 14वें ओवर में रवि बिश्नोई के ओवर में 2 छक्के जड़े. टीम को अंतिम 5 ओवर में 71 रन बनाने थे और 6 विकेट शेष थे.

तिलक ने दिखाए अच्छे हाथ

16वां ओवर होल्डर ने डाला. तिलक वर्मा ने 2 चौके सहित 12 रन बटोरे. 17वां ओवर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने डाला और उन्होंने इस ओवर में 9 रन दिए. अब मुंबई को 18 गेंद पर 50 रन बनाने थे. होल्डर के 18वें ओवर में 6 रन बने और तिलक वर्मा का बड़ा विकेट लिया. तिलक ने 27 गेंद पर 38 रन बनाए. 2 चौके और 2 छक्के जड़े. इसी के साथ उनके आईपीएल के मौजूदा सीजन में 250 रन भी पूरे हुए.

12 गेंद पर 44 रन बनाने थे

मुंबई को 12 गेंद पर 44 रन बनाने थे. कायरन पोलार्ड और डेनियन सैम्स क्रीज पर थे. 19वां ओवर तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा ने डाला और उन्होंने सिर्फ 5 रन दिए. अब 6 गेंद पर 39 रन बनाने थे. 20वां ओवर क्रुणाल ने डाला. पहली गेंद वाइड रही. फिर पहली गेंद पर उन्हाेंने पोलार्ड को आउट किया. उन्हाेंने 20 गेंद पर 19 रन बनाए. एक छक्का लगाया. अंतिम ओवर में सिर्फ 2 रन बने और 3 विकेट गिरे.

केएल राहुल ने संभली शुरुआत की

इससे पहले मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. लखनऊ टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. क्विंटन डिकॉक 9 गेंद पर 10 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने. हालांकि दूसरे विकेट के लिए केएल राहुल और मनीष पांडे ने अर्धशतकीय साझेदारी की. 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर एक विकेट पर 71 रन था.

IPL 2022: केएल राहुल अपनी पूरी टीम पर भारी, 2 बार अन्य 10 खिलाड़ियों से अधिक रन बनाए, देखें आंकड़े

IPL 2022: केएल राहुल ने आईपीएल में मचाया कोहराम, सीजन का दूसरा शतक जड़ा, कोहली से एक कदम दूर

इस बीच राहुल ने 37 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. मनीष 22 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद टीम एक तरहफ से विकेट गंवाती रही, लेकिन राहुल डटे रहे. वे 62 गेंद पर 103 रन बनाकर नाबाद रहे. 12 चौके और 4 छक्के लगाए. मुंबई की ओर से रीले मेरेडिथ और कायरन पोलार्ड ने 2-2 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 31 रन देकर एक विकेट लिया.

Tags: IPL, IPL 2022, KL Rahul, Lucknow Super Giants, Mumbai indians, Rohit sharma

image Source

Enable Notifications OK No thanks