Madhya Pradesh:  सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने नूपुर शर्मा के समर्थन में बयान दिया, बोली सच कहना बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं


ख़बर सुनें

भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर अपने बयान से एक बार फिर चर्चा में है। इस बार प्रज्ञा ठाकुर ने बीजेपी से निलंबित नूपुर शर्मा के समर्थन में बयान दिया है। सांसद ने कहा कि सच कहना बगावत है तो समझो हम भी बागी है।  
 
सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने गुरुवार रात ट्वीट किया कि सच कहना बगावत है तो समझो हम भी बागी है। जय सनातन, जय हिंदुत्व। इस ट्वीट के बाद सांसद ने कहा कि मैं सत्य बोलने के लिए बदनाम हूं। उन्होंने ज्ञानवापी का नाम लिए बिना कहा कि यह एक सत्य है कि वहां शिव मंदिर था और है और रहेगा। उसे फव्वारा कहना गलत है। यह हमारे हिंदू देवी देवता सनातन धर्म पर कुठाराघात है। इसलिए हम  किसी की असलियत बताएंगे। हमारी असलियत तुम बता दों हमें स्वीकार है, लेकिन तुम्हारी असलियत बता रहे है तो क्यो तकलीफ है। इसका मतलब है कि कहीं ना कहीं इतिहास गंदा है।

सांसद ने कहा कि यदि कोई कुछ कहेगा तो उसको धमकी दी जाएगी। हमेशा विधर्मियों ने ऐसा किया है। हमारे देवी देवताओं पर फिल्म बनाते है। डायरेक्ट करते है। प्रोड्यूस करते है। गालिया देते है। इनका आज से नहीं पूरा कम्युनिस्ट इतिहास है। यह विधर्मी अपनी मानसिकता को प्रस्तुत करते है।

सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि यह भारत है यह हिंदुओं का है। यहां सनातन जिंदा रहेगा और जिंदा रखना हम लोगों की जिम्मेदारी है। हम रखेंगे। यह विधर्मी अपनी मानसिकता को हर जगह स्थापित करना चाहते है। सनातन धर्म अपने धर्म को स्थापित करता है। जो मानवीय हित के लिए है। 

बता दें बीजेपी से निलंबित नूपुर शर्मा ने एक डिबेट में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी। जिसकी मुस्लिम देशों ने भी निंदा की थी। इसके बाद बीजेपी ने उनको पार्टी से निलंबित कर दिया।
 

विस्तार

भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर अपने बयान से एक बार फिर चर्चा में है। इस बार प्रज्ञा ठाकुर ने बीजेपी से निलंबित नूपुर शर्मा के समर्थन में बयान दिया है। सांसद ने कहा कि सच कहना बगावत है तो समझो हम भी बागी है।  

 

सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने गुरुवार रात ट्वीट किया कि सच कहना बगावत है तो समझो हम भी बागी है। जय सनातन, जय हिंदुत्व। इस ट्वीट के बाद सांसद ने कहा कि मैं सत्य बोलने के लिए बदनाम हूं। उन्होंने ज्ञानवापी का नाम लिए बिना कहा कि यह एक सत्य है कि वहां शिव मंदिर था और है और रहेगा। उसे फव्वारा कहना गलत है। यह हमारे हिंदू देवी देवता सनातन धर्म पर कुठाराघात है। इसलिए हम  किसी की असलियत बताएंगे। हमारी असलियत तुम बता दों हमें स्वीकार है, लेकिन तुम्हारी असलियत बता रहे है तो क्यो तकलीफ है। इसका मतलब है कि कहीं ना कहीं इतिहास गंदा है।

सांसद ने कहा कि यदि कोई कुछ कहेगा तो उसको धमकी दी जाएगी। हमेशा विधर्मियों ने ऐसा किया है। हमारे देवी देवताओं पर फिल्म बनाते है। डायरेक्ट करते है। प्रोड्यूस करते है। गालिया देते है। इनका आज से नहीं पूरा कम्युनिस्ट इतिहास है। यह विधर्मी अपनी मानसिकता को प्रस्तुत करते है।

सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि यह भारत है यह हिंदुओं का है। यहां सनातन जिंदा रहेगा और जिंदा रखना हम लोगों की जिम्मेदारी है। हम रखेंगे। यह विधर्मी अपनी मानसिकता को हर जगह स्थापित करना चाहते है। सनातन धर्म अपने धर्म को स्थापित करता है। जो मानवीय हित के लिए है। 

बता दें बीजेपी से निलंबित नूपुर शर्मा ने एक डिबेट में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी। जिसकी मुस्लिम देशों ने भी निंदा की थी। इसके बाद बीजेपी ने उनको पार्टी से निलंबित कर दिया।

 



Source link

Enable Notifications OK No thanks