Maharashtra: गिरफ्तारी से पहले संजय राउत ने की थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ, जानें क्या-क्या बोले थे?


शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। राउत पर मुंबई के पात्रा चॉल घोटाले में शामिल होने का आरोप है। सोमवार को ईडी ने राउत से 16 घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जा सकता है। 

गिरफ्तारी से ठीक एक दिन पहले राउत ने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया था। इसमें उन्होंने खुलकर कई मसलों पर बात की थी। इस इंटरव्यू में राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह से लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तक तारीफ की थी। अब राउत का वो इंटरव्यू वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि इस इंटरव्यू में संजय राउत ने प्रधानमंत्री के लिए क्या-क्या कहा था? 

 

‘ठाकरे परिवार और मोदी का रिश्ता पुराना’

जब उद्धव ठाकरे दिल्ली आए थे, तब उन्होंने एक घंटे पीएम मोदी से मुलाकात की। कहा जाता है कि इस दौरान उन्होंने गठबंधन को लेकर भी चर्चा की। इसका जवाब देते हुए संजय राउत ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी और ठाकरे परिवार में  पुराना रिश्ता है। हम सत्ता में रहें या न रहें। चाहे बीजेपी ने हमारे साथ किसी भी तरह की राजनीति की हो। हम भी मोदी जी को मानते हैं। हम अमित शाह जी को भी मानते हैं। वह देश के गृहमंत्री हैं। नेता हैं। और उद्धव ठाकरे और नरेंद्र मोदी में एक इमोशनल रिश्ता रहा है। उस नाते अगर वो मिलने गए हैं… और बाद में आधा-पौने घंटे बात हो गई तो… हो गई।’ 

 

‘आज जो भाजपा है, वो मोदी जी की वजह से’

ठाकरे परिवार शिवसेना के लिए क्यों जरूरी है? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने संजय राउत ने कहा, ‘जैसे बीजेपी को मोदी की जरूरत है, उसी तरह शिवसेना को ठाकरे परिवार की। आज की तारीख में नरेंद्र मोदी के सिवाय बीजेपी का अस्तित्व देख सकते हैं क्या आप? आज जो भाजपा का विस्तार हुआ है वो नरेंद्र मोदी की ताकत है। उनका ग्लैमर है। उनकी प्रतिष्ठा है। उसी तरह उद्धव ठाकरे का है।’ 

 

‘पीएम मोदी भाजपा के श्रीकृष्ण हैं’ 

उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने तो कैबिनेट में आदित्य ठाकरे भी आ गए। क्या शिवसेना भी वंशवाद को बढ़ावा दे रही है? इस सवाल का जवाब देते हुए संजय राउत ने  कहा, ‘एक आदमी जब सबकुछ करता है तो उसी के नाम पर पार्टी चलती है। भाजपा को ही देख लीजिए। आज नरेंद्र मोदी भाजपा के श्रीकृष्ण हैं। आज उनके नाम से ही पूरी पार्टी चल रही है। इसलिए जिसको लोग स्वीकार करेंगे, वही आगे बढ़ेगा।’ 

 

‘मोदी जब तक रहेंगे देश हित में काम करेंगे’

संजय राउत से सवाल पूछा गया कि भविष्य के लिए बेहतर प्रधानमंत्री का उम्मीदवार कौन होगा? शरद पवार या राहुल गांधी…? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘अभी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और उनका कोई विकल्प नहीं दिख रहा है। मोदी जब तक रहेंगे देशहित में काम करेंगे।’ 

राउत से 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भी सवाल हुआ। पूछा गया कि क्या इस बार भी भाजपा ही जीतेगी? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘बोल नहीं सकता… लेकिन भाजपा मजबूत पार्टी है। अंतरराष्ट्रीय पार्टी है।’

 



Source link

Enable Notifications OK No thanks