Bank Scam और Fraud से 7 साल में रोजाना 100 करोड़ रुपये का हुआ नुकसान, महाराष्ट्र नंबर 1 पर


नई दिल्लीः सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद बैंकिंग फ्रॉड (Banking Frauds) से निजात नहीं मिल पा रही है. इससे न सिर्फ बैंकों को नुकसान होता है, बल्कि आम लोगों के टैक्स की गाढ़ी कमाई घोटालेबाज हड़प जाते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों के सामने आई जानकारी के मुताबिक, बैंक घोटालों और धोखाधड़ी के मामले में महाराष्ट्र अव्वल नंबर पर है, जहां देश की आर्थिक राजधानी स्थित है. जबकि देश की राजधानी दिल्ली दूसरे नंबर पर है.

रिजर्व बैंक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 7 साल में बैंकिंग फ्रॉड से 100 करोड़ रुपये रोजाना की चपत देश को लगी है. हालांकि, फ्रॉड की कुल राशि में हर साल गिरावट भी दर्ज की गई है. सबसे अधिक बैंक स्कैम (Bank Scam) महाराष्ट्र में हुए हैं. इसी राज्य में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित है. बैंक घोटाले की कुल राशि का करीब 50 फीसदी अकेले महराष्ट्र से जुड़ा है.

ये भी पढ़ें- Ruchi Soya FPO: एक SMS ने बाबा की कंपनी को कराया शीर्षासन, एक ही दिन में इतना घट गया सब्सक्रिप्शन

पांच राज्यों में 83 फीसदी घोटाले
इसके बाद दिल्ली, तेलंगाना, गुजरात और तमिलनाडु का नंबर है. यानी जो राज्य आर्थिक रूप से ज्यादा संपन्न हैं, वहां घोटाले भी अधिक हुए हैं. पिछले सात साल में इन 5 राज्यों में 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के बैंकिंग स्कैम हो चुके हैं. यह घोटाले की कुल राशि का करीब 83 फीसदी है.

ये भी पढ़ें- जंग की आंच में खौलता रहेगा खाने का तेल होगा, भारत ने रूस से रिकॉर्ड भाव पर खरीदा सूरजमुखी तेल

2.5 लाख करोड़ की हुई धोखाधड़ी
रिजर्व बैंक के आंकड़े कहते हैं कि 1 अप्रैल, 2015 से 31 दिसंबर 2021 तक देश में 2.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी का पता चला है. वित्त वर्ष 2015-16 में 67,760 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले सामने आए. वित्त वर्ष 2016-17 में यह घटकर 59,966.4 करोड़ रुपये रह गया. वित्त वर्ष 2019-20 में 27,698.4 करोड़ रुपये और 2020-21 में 10,699.9 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले दर्ज हुए. रिजर्व बैंक के आंकड़ों में चालू वित्त वर्ष 2021-22 के पहले 9 महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में यह सिर्फ 647.9 करोड़ रहा.

Tags: Bank fraud, Bank scam, Banking scam, Garbage, RBI

image Source

Enable Notifications OK No thanks