Maharashtra Political Crisis LIVE: ‘कब तक छिपोगे गुवाहाटी में, आना ही पड़ेगा चौपाटी में…’ सियासी संकट के बीच संजय राउत ने बागियों पर साधा निशाना 


08:49 AM, 26-Jun-2022

बागी नेता एकनाथ शिंदे ने बुलाई विधायकों की मीटिंग

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने बागी विधायकों की आज दोपहर 12 बजे बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। वहीं खबर है कि गुवाहाटी के जिस होटल में शिवसेना के बागी विधायक रुके हुए हैं। वहां की बुकिंग 30 जून तक बढ़ा दी गई है।

08:27 AM, 26-Jun-2022

बढ़ रही शिवसेना पर कब्जे की लड़ाई

भाजपा महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा पेश करने को लेकर जल्दी में नहीं है। असल में भाजपा शिवसेना के आंतरिक संघर्ष के नतीजों के आधार पर फैसला करेगी। फिलहाल भाजपा शिवसेना के संघर्ष को इसके नगर निगमों, नगर निकायों व कस्बों तक के स्तर पर उतरने का इंतजार कर रही है। पढ़ें पूरी खबर…

08:15 AM, 26-Jun-2022

राउत का बागियों पर निशाना

शिवसेना सांसद संजय राउत का एक और ट्वीट सामने आया है। उन्होंने लिखा है, ‘कब तक छिपोगे गुवाहाटी में..आना ही पड़ेगा चौपाटी में।

08:12 AM, 26-Jun-2022

बागी विधायकों पर हर दिन खर्च हो रहे नौ लाख रुपये: आदित्य ठाकरे 

शिवसेना नेता व महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने बागी विधायकों व भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, हमारे विधायकों को जबरन असम ले जाया गया है। वहां उन पर हर दिन नौ लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। जबकि, असम में बाढ़ से लाखों लोग पीड़ित हैं। उन्हें खुद के भरोसे छोड़ दिया गया है। आदित्य ठाकरे ने कहा, पूरे देश ने देखा कि जिसने कोरोना के दौरान सबसे अच्छा काम किया, उसे अपना सरकारी आवास छोड़ना पड़ा। बागी विधायकों पर कहा, अगर आप शिवसेना के बिना लड़ने के लिए तैयार हैं, तो हम तैयार हैं। हम किसी भी कीमत पर आपको जीतने नहीं देंगे। 

08:03 AM, 26-Jun-2022

शिवसेना व बालासाहेब के नाम के संबंध में प्रस्ताव पारित

शिवसेना की ओर से शनिवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में दिवंगत बालासाहेब के नाम के इस्तेमाल के संबंध में प्रस्ताव पारित हुआ। प्रस्ताव में कहा गया है कि कोई भी अन्य राजनीतिक संगठन शिवसेना या उसके संस्थापक बाल ठाकरे के नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकता है। दरअसल, शिंदे गुट की ओर से अपने समूह का नाम शिवसेना बालासाहेब रखने के बाद यह प्रस्ताव पारित हुआ। 

 

07:51 AM, 26-Jun-2022

Maharashtra Political Crisis LIVE: ‘कब तक छिपोगे गुवाहाटी में, आना ही पड़ेगा चौपाटी में…’ सियासी संकट के बीच संजय राउत ने बागियों पर साधा निशाना 

शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में असम के गुवाहाटी में टिके हुए हैं। यह सिलसिला पिछले मंगलवार से शुरू हुआ है। इसके बाद से शिवसेना नेता व राज्यसभा सांसद संजय राउत लगातार बागी विधायकों पर हमले कर रहे हैं। अब संजय राउत का एक और ट्वीट सामने आया है। उन्होंने लिखा है, ‘कब तक छिपोगे गुवाहाटी में..आना ही पड़ेगा चौपाटी में।’



Source link

Enable Notifications OK No thanks