Major Movie Review: अदिवि शेष का वन मैन शो बनी फिल्म ‘मेजर’, मुंबई आतंकी हमले के ‘हीरो’ की अनसुनी कहानी


Movie Review

मेजर

कलाकार

अदिवि शेष
,
सई मांजरेकर
,
शोभिता धूलिपाला
,
रेवती
और
प्रकाश राज आदि।

लेखक

अदिवि शेष
और
अक्षय अजय शर्मा

निर्देशक

शशि किरन टिक्का

निर्माता

महेश बाबू
,
अनुराग रेड्डी
और
शरत चंद्रा

रिलीज

3 जून 2022

अदिवि शेष का नाम हिंदी भाषी राज्यों में उतना चर्चित नहीं रहा है जितना तेलुगू सिनेमा के बाकी सितारों के बारे में लोग जानते हैं। कुछ कुछ मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की ही तरह। 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले की तमाम कहानियां लोग जानते हैं। इस घटना पर तमाम वेब सीरीज, फिल्में और वृत्तचित्र बन चुके हैं लेकिन संदीप उन्नीकृष्णन की कहानी बस इतनी ही लोग जान पाए वह नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) के पहले कमांडो थे जो मुंबई के ताज पैलेस होटल पर हुए हमले में शहीद हुए। अदिवि शेष ने संदीप की कहानी उनकी शहादत के बजाय उनके जीवन पर केंद्रित रखी है। अमेरिका में पहली बार अदिवि ने संदीप की फोटो देखी और उनका चेहरा ठीक अपने जैसा पाकर इस कहानी में उनकी दिलचस्पी जागी। कोई डेढ़ दशक तक ये कहानी उनके सीने में छुपी रही और अब जाकर फिल्म ‘मेजर’ के रूप में ये परदे तक पहुंची है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks